[ad_1]

विशाल भटनागर / मेरठ. स्टार्टअप नीति के तहत युवाओं द्वारा नए-नए प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. जिससे कि आम जनमानस को कम दरों पर बेहतर सुविधाजनक उपकरण उपलब्ध कराए जा सके. इस कड़ी में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक मैकेनिकल के स्टूडेंट द्वारा एक पेंडल आधारित कारपेंटर मशीन बनाई गई है. जिसके माध्यम से जो भी लोहे, लकड़ी, स्टील काट कर सामान बनाने का काम करते हैं. सभी कारपेंटर हो सुविधा मिल सकेंगी.मशीन को बनाने वाले आर्यन, सुशील और शहजाद का कहना है कि जिस तरीके से बड़े-बड़े कारपेंटर द्वारा इलेक्ट्रिक मशीनों का उपयोग किया जाता है. इससे अधिक लागत आती है. वहीं छोटे कारपेंटर हाथ से लकड़ी स्टील सहित अन्य चीजों की कटिंग करते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन इस मशीन का उपयोग करेंगे तो एनर्जी भी बचेगी और अधिक खर्च भी नहीं होगा. इस मशीन से बिल्कुल साइकिल चलाते हुए ही पेंडल मारते हुए किसी भी चीज को आसानी से काटा जा सकता हैं.इन युवाओं को इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में ₹3000 का खर्च आया है. हालांकि, जब इसे बनाया जाएगा तो ₹7000 तक मशीन तैयार हो जाएगी. इसके बाद कारपेंटर इस मशीन का उपयोग करते हुए लोहा, स्टील, लकड़ी सहित अन्य प्रकार की चीजों को काटते हुए किसी भी सामान को आसानी से बना सकते हैं. जिससे कीमत भी कम आएगी और आम जनमानस को भी सस्ती दरों पर चीजें उपलब्ध हो सकेंगी.स्टूडेंट इस मशीन में सोलर पैनल लगाने का भी काम कर रहे हैं. जिससे कि इस मशीन को सोलर पैनल आधारित बना दिया जाए. इसके बाद इसको पेटेंट कराने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा. सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्यन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं से ऐसे ही प्रोजेक्ट पर काम कराया जाता है. जिससे कि भविष्य में वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेहतर परफॉर्म कर पाए..FIRST PUBLISHED : June 08, 2023, 10:15 IST

[ad_2]

Source link