[ad_1]

धीर राजपूत/फिरोजाबाद. कहते हैं कि जो लोग जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं, उन पर ईश्वर की कृपा सदा बनी रहती है. ईश्वर उन पर हमेशा प्रसन्न रहते हैं. उन्हें जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए शक्ति देते हैं. इसी भाव के साथ फिरोजाबाद में एक ऐसी रसोई है जहां रोजाना सैकड़ो गरीब असहाय वृद्ध लोगों को भोजन कराया जाता है. यहां कई सालों से लोगों को भोजन कराया जा रहा है.

इस रसोई को कई लोगों ने मिलकर शुरू किया है. जिसमें रोजाना सैकड़ो लोग आकर निशुल्क भोजन करते हैं. यह समिति नवरात्रों में भोजन के साथ-साथ गरीब असहाय लोगों को दक्षिण देती है. यहां भोजन के लिए काफी दूर से गरीब असहाय वृद्ध लोग आते हैं और रोजाना भरपेट भोजन करते हैं.

गरीब लोगों की मदद के लिए शुरू की श्री राम भोज रसोई

फिरोजाबाद की बड़ी छपेटी मोहल्ले में श्री राम भोज रसोई चलाने वाले समाज सेवी सत्यवीर गुप्ता ने बताया कि उन्होंने आज से लगभग 3 साल पहले इस रसोई की शुरुआत की थी. जिसमें लोगों को निशुल्क भोजन करना शुरू किया था. उस समय यहां बहुत ही कम लोग भोजन के लिए आते थे. वहीं उन्होंने बताया कि शुरुआत में इस समिति में कुछ ही लोग शामिल हुए थे. लेकिन बाद में धीरे-धीरे कई लोग इस समिति से जुड़ गए और आज यहां रोजाना सैकड़ो गरीब वृद्ध असहाय रिक्शे वाले लोगों को नि:शुल्क भोजन कराया जाता है. भोजन में लोगों को रोटी दाल चावल के साथ मिठाई भी दी जाती है. वहीं रोजाना यह खाना बदल दिया जाता है.

नवरात्रों में भोजन के बाद दी जाती है दक्षिणा

फिरोजाबाद के बड़ी चपाती में श्री राम भज रसोई में भोजन के लिए आने वाले गरीब रथ आशा है. साधु संतों को भोजन के साथ-साथ दक्षिणा देने की भी परंपरा है. समिति चलने वाले समय से भी सत्यवीर गुप्ता का कहना है कि नवरात्रों में यहां सभी लोगों को भोजन के बाद दक्षिण दी जाती है. यह परंपरा कई सालों से चल रही है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 12:50 IST

[ad_2]

Source link