[ad_1]

India vs Western Australia Practice Match: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा अभ्यास मैच खेल रही है. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं. गेंदबाजी करते हुए प्रैक्टिस मैच में एक स्टार भारतीय खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाया है. इस प्लेयर के धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में इस प्लेयर को टी20 वर्ल्ड के हर मैच में मौका दे सकते हैं. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
इस खिलाड़ी ने किया कमाल 
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. खास बात ये रही कि भारत की तरफ से 17वां ओवर करने आए अश्विन ने इस ओवर में तीन विकेट हासिल किए और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) की कमर ही तोड़ दी. 
कातिलाना गेंदबाजी करने में माहिर 
रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) कातिलाना गेंदबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके चार ओवर हार और जीत का अंतर तय करते हैं और वह काफी काफायती गेंदबाजी करते हैं. मिडिल ओवर्स में वह टीम इंडिया के लिए मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में शामिल कर सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप के हर मैच में मौका दे सकते हैं. 
टीम इंडिया के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
रविचंद्रन अश्विन (Ravinchandran Ashwin) ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 86 टेस्ट मैच में 442 विकेट, 113 वनडे मैचों में 151 विकेट और 59 टी20 मैचों में 66 विकेट अपने नाम किए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link