[ad_1]

सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: बेहतर राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य का सस्ता होना बेहद जरूरी है लेकिन ठीक इसके उलट हमारे देश में शिक्षा और स्वास्थ्य का जमकर व्यवसायीकरण किया जा रहा है. वहीं शाहजहांपुर में एक ऐसी पैथोलॉजी का संचालन किया जा रहा है यहां सभी टेस्ट बाजार से करीब आधे दामों पर किए जाते हैं. यह पैथोलॉजी पिछले एक दशक से लोगों की सेवा में चलाई जा रही है.शाहजहांपुर के मोहनगंज इलाके में बना प्रसिद्ध गुरुद्वारा फिर गुरुनानक आश्रम कुटिया साहब जो कि संगत के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है. इस गुरुद्वारे का निर्माण संत बाबा सुखदेव सिंह जी ने करवाया था. गुरुद्वारे में जहां 24 घंटे संगत के लिए लंगर का प्रावधान है तो वहीं गुरुद्वारा साहिब की ओर से एक पैथोलॉजी भी चलाई जाती है. यह पैथोलॉजी वर्ष 2014 से चलाई जा रही है. जिसमें सभी रूटीन टेस्ट मार्केट से करीब आधे दामों पर किए जाते हैं. लैब टेक्नीशियन वजाहत अली ने बताया कि उनके यहां लोग ज्यादातर सेल्फ रिकमेंडेशन पर ही टेस्ट करने आते हैं क्योंकि स्वास्थ्य का व्यवसायीकरण हो चुका है. ऐसे में निजी डॉक्टर इस लैब से टेस्ट करवाने के लिए नहीं लिखते हैं. हालांकि इस लैब में आधुनिक मशीनों से टेस्ट किए जाते हैं जिसका रिजल्ट सटीक रहता है.लैब में सेवा भाव से किया जाता है कामगुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार सरदार राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लैब को शुरू करने मकसद सिर्फ समाज की सेवा करना ही था. दरअसल बहुत से ऐसे जरूरतमंद लोग जो बाजार से महंगे टेस्ट नहीं करवा पाते ऐसे में उनको बेहतर इलाज भी नहीं मिल पाता था. इसके बाद इस लैब को शुरू किया गया और इस लैब में सभी टेस्ट बाजार से अधिक दामों पर कराए जाते हैं. इस लैब में कार्यरत सभी कर्मचारी भी सेवा भाव के साथ काम करते हैं. यह लैब रोजाना सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुली रहती है. रविवार को यह लैब सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक लोगों की सेवा के लिए खुली रहती है..FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 15:36 IST

[ad_2]

Source link