[ad_1]

आशीष त्यागी/बागपत. बागपत में एक किसान प्राकृतिक तरीके से अमरूद की खास किस्मों की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रहा है. किसान का कहना है कि उसने कम होते अमरूद बागान को देखते हुए अपने खेत में अमरूद का बाग लगाने का निर्णय लिया. इस फसल में पानी की खपत भी कम है और लागत में भी कमी आई है. 3 साल पहले उसने इस बागवानी की शुरुआत की थी.

बागपत के सुनहेड़ा गांव के किसान नरेंद्र सिंह ने एक दिन गांव में अपने साथियों के साथ बैठकर कम होती फसलों के बारे में विचार करना शुरू किया. जिस पर उन्हें विचार आया कि अमरूद के बाग पहले गांव में बहुत थे, लेकिन फिलहाल अब नहीं है. जिसको लेकर उन्होंने निर्णय लिया कि वह अमरूद की खेती प्राकृतिक तरीके से करेगें. इसके बाद उन्होंने लखनऊ इलाहाबाद व अन्य जगहों से अमरूद के पौधे मंगवाए और उन्हें लगाकर आज अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

अमरूद की खास नस्लों के लगाए पौधे

उन्होंने तीन बीघा जमीन में इस खेती की शुरुआत की थी. 10 फीट के अंतराल पर पेड़ लगाए, जिससे पेड़ को कोई नुकसान ना हो और फल अच्छी हो. वहीं, पौधों के बीच स्थान पर वह अपने पशुओं के लिए चारा भी उगा लेते है. इसमें सिर्फ कीट के बचाव के लिए हर माह एक स्प्रे करना पड़ता है. बाकी इसमें अन्य कोई खर्चा नहीं आता है और अधिक पानी की भी जरूरत नहीं होती. ड्रिप सिंचाई के माध्यम से भी पौधों की सिंचाई की जा सकती हैं. नरेंद्र ने बताया कि उनके पास फिलहाल अमरूद की कई नस्ल हैं, जिनमें बर्फखाना, लखनऊ 49, ललित, स्वेता, धवल, हिसार सफेदा, जीविलाश ओर अन्य अमरूद की नस्ले है. किसान ने तीन बीघा जमीन में 3 वर्ष पूर्व 275 पौधे लगाकर इसकी शुरुआत की थी. जो आज के समय में अच्छे पौधे बनकर तैयार हैं और किसान को अच्छा मुनाफा दे रहे हैं.
.Tags: Baghpat news, Fruits, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 21:01 IST

[ad_2]

Source link