[ad_1]

शिवहरि दीक्षित/हरदोई. यूपी के हरदोई में एक किसान की गन्ने की फसल चर्चा चारों तरफ हो रही है. यह किसान कृषि विविधिकरण से अपनी आय बढ़ाकर दूसरे किसानों के लिए उदाहरण पेश कर रहे हैं. इस किसान के गन्ने की फसल इस वजह से खास है क्योंकि ये किसान अपने खेतों में 8 या 10 फीट नहीं बल्कि 20 फीट से भी ऊंचा गन्ना उगा रहा है. उन्नत तरीके से कई बीघे में गन्ने की फसल से लाखों रुपये कमाने वाले किसान के प्रधानमंत्री मोदी भी फैन है.हरदोई में अरविंद सिंह नाम के किसान ने अपने खेतों में गन्ने की फसल की ऐसी किस्म उगाई है जो कि नार्मल गन्ने से काफी अलग है. यह गन्ना 8 या 10 फीट का नहीं बल्कि 20 फीट से भी ऊंचा है. खेत पर काम करते वक्त अरविंद सिंह के भाई राजपाल से हुई बात में पता चला कि इस गन्ने की वैरायटी का नाम K238 है. यह नई वैरायटी का गन्ना है और यह गन्ना 20 फीट से भी ऊंचा होता है.बांस से भी छूना हुआ मुश्किलजब अरविंद सिंह के गन्ने के खेतों पर लोकल 18 की टीम ने पहुंच कर गन्ने के विषय मे जानकारी ली तो राजपाल ने एक बांस के सहारे गन्ने के ऊपरी छोर को छूने का प्रयास किया. मगर ऊंचाई तक चढ़ने के बावजूद वह गन्ने के आखिरी छोर तक ना पहुंच सके.राजपाल बताते हैं कि वह और उनके भाई अपने 60 से 70 बीघे के खेत मे पिछले कई वर्षों से गन्ने की खेती करते आ रहे हैं. मगर जब से उन्होंने इस K238 किस्म के गन्ने की खेती शुरू की है. तब से गन्ने की ऊंचाई के साथ ही पैदावार भी बहुत बड़ी है और यही वजह है कि राजपाल के बड़े भाई से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात कर उनकी व उनके गन्ने की जमकर तारीफ की थी.इतनी है कमाईहरदोई में गन्ने की उन्नत खेती करने वाले राजपाल बताते हैं कि वह अपने 70 बीघे के खेतों में गन्ना उगा कर सालाना लगभग 50 लाख रुपयों की कमाई कर लेते हैं..FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 22:17 IST

[ad_2]

Source link