[ad_1]

रिपोर्ट: पीयूष शर्मामुरादाबाद. इस बार चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2023) और रमजान ( Ramadan) का महीना 22 मार्च से शुरू होगा. जिसको लेकर रोजेदार और व्रत रखने वाले लोग तैयारियों में जुट गए हैं. इस वर्ष चैत्र नवरात्र 22 मार्च से आरंभ हो रहे हैं और तीस मार्च नवरात्र का समापन होगा. वहीं रमजान 22 या 23 मार्च से शुरू हो जाएगा और 22 अप्रैल को पूरा हो जाएगा.

इस वर्ष नवरात्र में 110 साल बाद चार ग्रहों का परिवर्तन संयोग सहित 16 विशेष योग और 4 सर्वार्थ सिद्धि, 4 रवि योग, 2 अमृत सिद्धि योग तथा एक गुरु पुष्प सहित 11 योग बन रहे हैं. यह वाहन, मकान, भूमि, भवन, वस्त्रत्त् और आभूषण आदि की खरीदारी के लिए अति शुभ माने जाते हैं. इस बार मां भी नौका पर सवार होकर आ रहीं हैं. जो अतिशुभ फलदायी रहेगा. नवरात्र भी पूरे नौ दिन के रहेंगे. जबकि शुक्ल एवं ब्रह्मयोग में मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा के साथ घट स्थापना की जाएगी. पंडित दीपक शास्त्री ने बताया कि इस बार पूरे नौ नवरात्र रहेंगे. इनमें माता का आगमन नौका पर और प्रस्थान डोली पर होगा. उन्होंने बताया इस वर्ष के राजा बुध और मंत्री शुक्र ग्रह रहेंगे।

सबसे लंबा रोजा 13 घंटे 50 मिनट का होगामाहे रमजान में पिछले साल के मुकाबले इस बार लंबे रोजे की अवधि घटेगी यह कमी साल दर साल हो रही है. इस बार रोजा एक घंटा छोटा रहेगा इस बार मुकद्दस रमजान का सबसे लंबा रोजा 13 घंटे 50 मिनट का होगा. जबकि पिछले वर्ष 14 घंटे 52 मिनट का रोजा था. फिलहाल रोजेदारों को माने रमजान का बेसब्री से इंतजार है और मुस्लिम क्षेत्रों में रमजान की तैयारी भी शुरू हो गई है. बता दें कि मुस्लिम समुदाय में रमजान का महीना सबसे पाक माना जाता है. रमजान के महीने में मुसलमान पूरे रोजे रखकर इबादत करते हैं. अगर चांद का दीदार तयशुदा तारीख में हुआ तो 22 मार्च से माहे रमजान का आगाज हो जाएगा. इसके बाद मस्जिदों में घरों में भारत का दौर शुरू हो जाएगा.

ज्यादा से ज्यादा इबादत कर गुनाहों की मांगे माफीचांद के हिसाब से हर रोजे की समय अवधि तय होती है. हर रमजान में समय का फर्क पड़ता है. जिसके चलते इस साल रोजे का समय कम होगा. पिछले साल रमजान का महीना अप्रैल से शुरू होकर 3 मई को पूरा हुआ था. इस बार रमजान मुबारक का महीना 22 या 23 मार्च से शुरू हो जाएगा. नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली का कहना है कि चांद नजर आ गया तो पहला रोजा 22 मार्च का होगा. इस बार पिछले साल के मुकाबले रोजे के समय में फर्क रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chaitra Navratri, RamzanFIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 15:21 IST

[ad_2]

Source link