[ad_1]

Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 62वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने बेहरतीन प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 34 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले के बाद से ही एक चीयरलीडर की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
चीयरलीडर की एक Photo ने मचाया बवाल
    इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में तीन साल बाद मैदान पर चीयरलीडर्स की वापसी हुई है. गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के दौरान एक चीयरलीडर फ्रैक्चर हाथ के साथ नाचती हुई नजर आई थी. इस चीयरलीडर की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो को देखकर फैंस को चीयरलीडर के लिए सांत्वना महसूस हो रही है. वहीं, फैंस जमकर बीसीसीआई और सनराइजर्स हैदराबाद को कोस रहे हैं.
तीन साल बाद हुई है चीयरलीडर्स वापसी
कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन से साल इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में चीयरलीडर्स दिखाई नहीं दे रही थीं.  लेकिन आईपीएल के 16वें सीजन में उनकी वापसी हुई है. मैच के दौरान यह चीयरलीडर्स अपनी टीम के लिए हर चौके, छक्के और विकेट पर उत्साह बढ़ाने का काम करती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चीयरलीडर्स को आईपीएल के एक मैच के लिए 12 से 25 हजार रुपए तक ही दिए जाते हैं.
गुजरात टाइटंस ने 34 रनों से मारी बाजी
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत 9 विकेट पर 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरुआत से ही बिखर गई और टीम 9 विकेट पर 154 रन ही बना पाई थी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला जीतकर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली थी.
 

[ad_2]

Source link