[ad_1]

Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में अभी तक कुल 35 मैच खेले जा चुके हैं. आईपीएल 2023 के पहले हाफ ने दस टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच बुधवार (26 अप्रैल) का मुकाबला उलटे क्रम की शुरूआत करेगा. आरसीबी दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला ईडन गार्डन में 81 रन के बड़े अंतर से हार गई थी. ऐसे में आरसीबी इस मुकाबले में उस हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी और अपने मैदान पर दो अंक भी लेना चाहेगी. इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर इमरान ताहिर ने आरसीबी की टीम के उन दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो इस सीजन में उनकी ताकत हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये दो खिलाड़ी आरसीबी की बड़ी ताकत
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आरसीबी की बड़ी ताकत उसके नियमित और कार्यवाहक कप्तान-फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली की शानदार फॉर्म बताई है और कहा है कि उनके बल्ले से निकलते रन ड्रेसिंग रूम को सहज रखेंगे. स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर हरभजन ने कहा, ‘कोहली को आरसीबी को आगे रखने की जिम्मेदारी उठानी होगी. उनकी फाफ के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण होगी. विराट और फाफ अच्छी फॉर्म में हैं और इससे आरसीबी को बड़ी राहत मिलेगी.’
विराट और फाफ डुप्लेसी को करना होगा ये काम 
पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर इमरान ताहिर का मानना है कि विराट कोहली आरसीबी की बल्लेबाजी का मुख्य केंद्र बने रहेंगे और उन्हें आगामी मैचों में लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी. ताहिर ने कहा, ‘कोहली एक क्लास बल्लेबाज हैं. मेरे लिए उन्हें आउट करना हमेशा मुश्किल रहा था. मैं चाहता हूं कि वह इस आईपीएल में ढेरों रन बनाएं. उनकी टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं और इस कारण से विराट को क्रीज पर लंबे समय तक टिके रहने के बारे में सोचना होगा.’ 
IPL 2023 में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन 
आईपीएल 2023 में फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है. फाफ डुप्लेसी इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल सबसे आगे हैं. उन्होंने शुरुआती 7 मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 405 रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली भी इस सीजन में अभी तक 7 मैचों में 279 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले हैं. 

[ad_2]

Source link