[ad_1]

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) खत्म होने के तुरंत बाद आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) को लेकर फैंस का उत्साह दोगुना है. आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है, क्योंकि इसमें देश और दुनिया के सभी फेमस क्रिकेटर खेलते हैं. अगले साल से लोगों को आईपीएल में 10 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. जिसकी वजह से मेगा ऑक्शन होना है. टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजियों के मालिकों की नजर होगी. उन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती हैं. 
इस ओपनर ने मचाई तबाही 
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने शानदार खेल से टी20 वर्ल्ड कप में रनों की झड़ी लगा दी है. बटलर अपने बल्ले से तूफान मचा रहे हैं. ओपनिंग करते हुए कुछ ही ओवरों में वो मैच का रुख बदल देते हैं. बटलर लंबे छक्के लगाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 240 रन बनाए हैं जिसमें श्रीलंका के खिलाफ लगाया 67 गेंदों में तूफानी शतक शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों पर 71 रन बनाए थे. ऐसे में इस खिलाड़ी को लेकर भी टीमों में खासी जंग रहने वाली है. 
बल्लेबाज के साथ-साथ बेहतरीन कप्तान 
मेगा ऑक्शन में बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल पर सभी टीमों की निगाहें रहेंगी. राहुल किसी भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकते हैं, जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी भी कर सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में राहुल ने नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ बेहतरीन पारियां खेली हैं. जब राहुल अपनी फॉर्म में हो तो किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल को पंजाब किंग्स अगले साल ड्रॉप कर सकता है. ऐसे में सभी टीमें उनको खरीदने के लिए बड़ी कीमत लगा सकती हैं. 
इस धाकड़ बल्लेबाज को लेकर होगी जंग
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में इस खिलाड़ी को लेकर बिडिंग वॉर (Bidding War) छिड़ सकता है वो हैं दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के रॉसी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen). भले ही साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस में नहीं पहुंच पाया हो, लेकिन डुसेन ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से डुसेन ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं. 

नही खेला है आईपीएल एक भी आईपीएल मैच  
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के रॉसी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने अभी तक आईपीएल में अपना डेब्यू नहीं किया है. उनका टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने सभी टी20 टूर्नामेंट को मिलाकर 140 मुकाबले खेले हैं और 4129 रन बनाए हैं जिसमें 3 शानदार शतक शामिल हैं. इस खतरनाक बल्लेबाज को सभी आईपीएल टीमें खरीदने के लिए आपस में जंग करती हुई दिखाई देंगी. लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें उनको अपने पाले में करना चाहेंगी, क्योंकि उन्हें ऐसे बैट्समैन की जरूरत होगी जो उन्हें तेज शुरुआत दिला सके. 

[ad_2]

Source link