[ad_1]

Matthew Wade Career: IPL 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम कर लिया. गुजरात के लिए कई स्टार प्लेयर्स ने बहुत ही अच्छा खेल दिखाया. वहीं, एक खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए बहुत ही खराब खेल दिखाया. ऐसे में इस खिलाड़ी के आईपीएल करियर पर खतरा भी मंडरा रहा है. 
खतरे में इस खिलाड़ी का करियर 
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के मैथ्यू वेड (Matthew Wade) बिल्कुल अपनी लय में नजर नहीं आए. वेड के बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया. वेड क्रीज पर टिककर खेल ही नहीं पाए. वह गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी क्रम की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरे. उन्होंने आईपीएल 2022 के 10 मैचों में सिर्फ 157 रन बनाए. आईपीएल (IPL) के बीच कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का भी रास्ता दिखा दिया था. वहीं, जब उन्हें दोबारा टीम में मौका मिला, तो वह कमाल नहीं दिखा पाए. उनके खराब फॉर्म को देखते हुए शायद ही गुजरात टाइटंस ने उन्हें दोबारा रिटेन करे. ऐसे में उनके आईपीएल करियर पर खतरा मंडरा रहा है. 
11 साल बाद की थी वापसी 
मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने 11 साल बाद आईपीएल में वापस की थी. उन्होंने मौजूदा सीजन से पहले आईपीएल 2022 में सिर्फ तीन ही मैच खेले थे, लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था. वेड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन वेड का बल्ला आईपीएल 2022 में खामोश ही रहा. अब उनके आईपीएल करियर पर तलवार लटक गई है. 
गुजरात ने जीता खिताब 
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को धमाकेदार अंदाज में 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 का खिताब जीत लिया. गुजरात के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. गेंदबाजों के दम पर ही गुजरात ने ट्रॉफी जीती. वहीं, कप्तान हार्दिक ने आगे बढ़कर टीम को लीड किया. हार्दिक ने ना सिर्फ कप्तानी बल्कि अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से विरोधी टीमों में खौफ पैदा किया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मैच चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं, 34 अहम रन भी बनाए. इसी वजह से उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला. 

[ad_2]

Source link