[ad_1]

IPL 2022 KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2022 का 47वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 153 रनों का टारगेट दिया है.
कोलकाता ने जीता था टॉस 
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. केकेआर ने प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव करते हुए शिवम मावी और अनुकूल रॉय को मौका दिया है. राजस्थान ने एक बदलाव करते हुए करुण नायर को टीम में शामिल किया है.
वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन सवालों में 
वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन पिछले सत्र में शानदार रहा था, जिसके दम पर उन्होंने भारतीय टीम में भी जगह बनाई थी, लेकिन इस सत्र में वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. केकेआर ने टॉप ऑर्डर में उनकी नाकामी के बाद उन्हें मध्यक्रम में आजमाया, लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ.
KKR के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पिछले मैच में फिर से एरॉन फिंच के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा गया, लेकिन वह फिर से असफल रहे. लगातार 5 हार से KKR के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है. उसे अब एक अदद Playing 11 तय करने और टूर्नामेंट में आगे उसमें बहुत अधिक बदलाव नहीं करने की जरूरत है.
जीत के लिए तरस रही KKR की टीम
वेंकटेश के साथ नीलामी से पहले टीम में रखे गये एक अन्य खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती के निराशाजनक प्रदर्शन से भी केकेआर को नुकसान पहुंचा है. उन्हें पिछले मैच में बाहर किया गया लेकिन उससे भी परिणाम में कोई बदलाव नहीं आया और टीम ने लगातार पांचवां मैच गंवाया.
प्लेइंग इलेवन: 
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरॉन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), नीतीश राणा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउथी, शिवम मावी.

[ad_2]

Source link