[ad_1]

शारजाह: कोलकाता नाइटराइडर्स के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को खुशी है कि उन्होंने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले के दौरान रविचंद्रन अश्विन और इयोग मोर्गन के बीच मैदान पर तीखी तकरार के बाद मामले को शांत करने में अहम रोल अदा किया केकेआर ने दिल्ली को लो स्कोरिंग मैच में 3 विकेट से हराया लेकिन परेशानी उस समय शुरू हुई जब कोलकाता के फील्डर राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई. अश्विन ने इसके बाद एक्ट्रा रन चुराने की कोशिश की.
कार्तिक ने किया बीच बचाव
कार्तिक ने खुलासा किया कि उनके कप्तान मोर्गन को लगा कि यह ‘खेल भावना’ के हिसाब से सही नहीं था और टिम साउदी की गेंद पर जब अश्विन आउट हुए तो उन्होंने उसे यह बात कही. मैदान से बाहर जा रहे नाराज अश्विन इसके बाद रुक गए और उन्हें नाइट राइडर्स के कप्तान ओर आते देखा गया. कार्तिक इसके बाद दोनों के बीच में आ गए और उन्होंने तमिलनाडु टीम के अपने साथी से गुजारिश की कि वो मैदान से चले जाएं.
यह भी देखें- PHOTOS: IPL की नई सनसनी बनीं तमन्ना वाही, अपनी अदाओं से बढ़ा रही हैं UAE का टेम्प्रेचर
ईयोन मोर्गन क्यों भड़के?
दिनेश कार्तिक ने दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट की जीत के बाद कहा, ‘मुझे पता है कि जब राहुल त्रिपाठी ने थ्रो किया और गेंद ऋषभ पंत के शरीर से लगकर दूर चली गई तो अश्विन ने रन की मांग की और उन्होंने रन लेना शुरू कर दिया. मुझे नहीं लगता कि मोर्गन को यह पसंद आया. मुझे लगता है कि वह उम्मीद करता है कि अगर गेंद बल्लेबाज या बल्ले से लगती है तो वह खेल भावना में रन नहीं लेगा. यह काफी दिलचस्प मसला है, इस पर मेरा अपना नजरिया है.’
 
Ashwin and Tim SoutheeWhat happened there??#Ashwin #TimSouthee #DCvKKR #IPL2021 pic.twitter.com/GXjQZE5Yj3
— Kart Sanaik (@KartikS25864857) September 28, 2021
 
Ravi Ashwin and Eoin Morgan Banter in during the match. #KKRvDC #Ashwin #IPL2O21 #EoinMorgan #timsouthee pic.twitter.com/XbTDylcay1
—  (@Official_Sajan5) September 28, 2021
 
Words exchange between Ravi Ashwin and Eoin Morgan. pic.twitter.com/IEDLV42vOA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2021

मामला शांत कराने पर खुश हुए DK
दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘लेकिन फिलहाल मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मुझे खुशी है कि मैंने मामला शांत करने में रोल निभाया और अब चीजें ठीक हो गई हैं.’ दिल्ली के कप्तान पंत ने इस मामले को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह खेल का हिस्सा है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह खेल का हिस्सा है क्योंकि दोनों टीमें मैच जीतने का प्रयास कर रही थीं इसलिए कुछ होना था। जो भी खेल के लिए अच्छा है वह मुझे लगता है कि खेल भावना के तहत है.’
 

ऋषभ पंत ने क्या कहा?
ऋषभ पंत ने साथ ही कहा कि किसी को भी इस तरह की बहस को ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘आखिर में ऐश और मोर्गन दोनों अपनी टीमों के लिए मैच जीतने की कोशिश कर रहे थे और उनके बीच कुछ संवादहीनता थी.’ पंत ने कहा कि पृथ्वी शॉव तकरीबन 80 फीसदी फिट हैं और मुंमकिन है किअगले मुकाबले में खेलेंगे.


[ad_2]

Source link