[ad_1]

धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट: भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है. ऐसी उम्मीद है कि इस समिट से चित्रकूट के विकास को नए आयाम मिलेंगे. समिट के लिए कुल 93 इकाइयों द्वारा 5,545 करोड़ रुपये के प्रस्ताव आए हैं. फिलहाल, जिला प्रशासन 17 जनवरी को होने वाले टूरिज्म कॉन्क्लेव और इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है.

डीएम अभिषेक आनंद ने बताया है कि एमएसएमई (MSME) एवं पर्यटन विभाग को जिले में क्रमशः 750 करोड़ एवं 800 करोड़ रुपये का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने जिला स्तर पर टूरिज्म कॉन्क्लेव और इन्वेस्टमेंट समिति के संदर्भ में व्यापारियों के साथ बैठक भी की है. यह आयोजन 17 जनवरी को बिंदीराम होटल में होगा.  इस दौरान 10 एवं 12 फरवरी को लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की जानकारी भी दी जाएगी.

सरकारी विभागों को भी दिए गए लक्ष्यडीएम ने कहा कि यूपी नेडा, औद्योगिक विकास, उच्च शिक्षा, चिकित्सा आदि सरकारी विभागों को भी लक्ष्य दिए गए हैं. जिले में अब तक 93 इकाइयों द्वारा 5,545 करोड़ के प्रस्ताव दिए जा चुके हैं. इसमें टुस्को लिमिटेड ने 4700 करोड़, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने 496 करोड़ , एमवीएम मोटर्स ने 49 करोड़, वैल्यूसेन्ट ने 100 करोड़, एमएस अग्रवाल ट्रेकास्ट ने 48 करोड़, कामदगिरी गोधन समिति ने 25 करोड़ , जानकीकुंज ने 10 करोड़ , पिलो बाजार ने 10 करोड़ , राकेश फर्नीचर एंड ग्लास हाउस ने 10 करोड़ , गुड लाइफ मार्केटिंगने  45 करोड़, मयंक आइस फैक्ट्री ने 30 करोड़ का प्रस्ताव दिया है. इन इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा समिट में प्रतिभाग किया जाएगा. डीएम ने बताया कि सीएम योगी ने भी जिले में विकास के लिए अपार संभावनाएं बताई हैं.

बढ़ेंगे रोजगार तो रुकेगा लोगों का पलायनडीएम का मानना है की इन्वेस्टमेंट बढ़ने से इलाके में रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. वर्तमान में जो लोग चित्रकूट के बाहर काम के लिए जाते हैं, अब आने वाले भविष्य में वह यहीं रहकर रोजगार कर पाएंगे. इससे क्षेत्र का विकास तो होगा ही, यहां से पलायन की प्रवृत्ति भी खत्म होगी. बुंदेलखंड क्षेत्र में चित्रकूट महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, ऐसे में यहां से पलायन रुकना अत्यंत आवश्यक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Investor Summit, Lord Ram, UP newsFIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 20:51 IST

[ad_2]

Source link