[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से गोरखपुर से गोमती नगर के ल‍िए दैन‍िक एक्‍सप्रेस ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की है. यात्रियों की सुविधा हेतु 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस (Gorakhpur-Gomti Nagar Express) का संचलन गोरखपुर से 08 अगस्त तो 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचलन गोमतीनगर से 09 अगस्त से प्रतिदिन किया जायेगा. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में जारी सभी गाइडलाइन का पालन करना अन‍िवार्य होगा.
Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, गोरखपुर से ब‍िहार के इस खास शहर के ल‍िए रेलवे चलाएगा अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन, देखें ड‍िटेल 
Indian Railways: रेलयात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, UP-बिहार के इन शहरों के ल‍िए चलेगी अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन, जानें सबकुछ 
पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 08 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोरखपुर से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी जोक‍ि मार्ग में पीपीगंज से 13.17 बजे, कैम्पियरगंज से 13.32 बजे, आनन्दनगर से 13.45 बजे, सिद्धार्थनगर से 14.22 बजे, शोहरतगढ़ से 14.50 बजे, बढ़नी से 15.37 बजे, तुलसीपुर से 16.10 बजे, झारखण्डी से 16.35 बजे, बलरामपुर से 16.50 बजे, गोंडा से 17.55 बजे, करनैलगंज से 18.23 बजे, जरवल रोड से 18.40 बजे बुढ़वल से 19.00 बजे तथा बाराबंकी से 19.58 बजे छूटकर गोमतीनगर 20.45 बजे पहुंचेगी.
इसी प्रकार 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2022 से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोमतीनगर से 06.10 बजे प्रस्थान करेगी जोक‍ि मार्ग में बाराबंकी से 06.52 बजे, बुढ़वल से 07.18 बजे, जरवल रोड से 07.37 बजे, करनैलगंज से 07.55 बजे, गोंडा से 08.35 बजे, बलरामपुर से 09.23 बजे, झारखण्डी से 09.32 बजे, तुलसीपुर से 10.02 बजे, बढ़नी से 10.35 बजे, शोहरतगढ़ से 10.59 बजे, सिद्धार्थनगर से 11.38 बजे, आनन्दनगर से 12.37 बजे, कैम्पियरगंज से 12.49 बजे तथा पीपीगंज से 13.12 बजे छूटकर गोरखपुर 14.30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway, UP newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 13:10 IST

[ad_2]

Source link