[ad_1]

रिपोर्ट: पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. गर्मी के मौसम से राहत पाने के लिए लोग पंखे, कूलर या फिर एसी का सहारा लेते हैं. इस बीच मुरादाबाद के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक वीआईपी लाउंज तैयार किया गया है, जो कि पूर्ण रूप से वातानुकूलित है. इस लाउंज में यात्री मामूली पैसे देकर अपना वक्त गुजार सकते हैं.

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन सुपरिटेंडेंट महेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन परिसर में एक वीआईपी लाउंज तैयार किया गया है. इसका मकसद ऐसे यात्रियों को सुविधा देना है, जो वैध टिकट लेकर ट्रेन का इंतजार करते हैं. साथ ही बताया कि यह लाउंज पूर्ण रूप से वातानुकूलित है.

मात्र 30 रुपए में यात्री उठा सकते हैं सुविधा का लाभस्‍टेशन सुपरिटेंडेंट महेंद्र कुमार ने बताया कि मात्र 30 रुपए खर्च करके तमाम यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. हालांकि यात्रियों यह रकम प्रति घंटे के हिसाब से चुकानी होगी. वहीं, 5 साल तक के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है. जबकि 5 से 12 साल के बच्चों को इस सुविधा के लिए 20 रुपए प्रति घंटे देने होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian Railway news, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 14:27 IST

[ad_2]

Source link