[ad_1]

Indian Cricket Team Wicketkeeper : भारत के अगर सबसे सफल विकेटकीपर्स की बात की जाएगी तो जाहिर तौर से सबसे ऊपर नाम दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का ही आएगा. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो वर्ल्ड कप जीते. धोनी के बाद टीम इंडिया में विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने संभाली. जहां धोनी का अंदाज संयमित और फिनिशर के तौर पर मशहूर रहा, तो वहीं पंत की छवि आक्रामक बल्लेबाज की बनी. अब एक ऐसा खिलाड़ी मिला है जो इन दोनों का ‘मिक्सर’ कहा जा सकता है.
आईपीएल में मचाया धमालजिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) हैं. जितेश ने अपने ओवरऑल टी20 करियर के 90 मैचों में 150 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे हैं. आईपीएल की 24 पारियों में 44 चौके और 33 छक्के जड़ने वाले इस खिलाड़ी से जब उनकी ताकत और फिनिशर की भूमिका का अंदाजा लगाया जा सकता है. जितेश ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.
पावर हिटिंग को बताया आदत
जितेश शर्मा से जब फिनिशर की भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अच्छी आदतें आपके साथ रहती हैं और ‘पावर हिटिंग’ एक आदत है जिसे मैंने विकसित किया है. मैं प्रैक्टिस के दौरान अच्छी आदतों को अपनाने पर ध्यान देता हूं. आप अभ्यास के दौरान जिस काम पर सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं, उसे आपके लिए मैदान पर करना आसान हो जाता है.’ आम तौर पर आखिरी 10 ओवरों में बल्लेबाजी करने वाले जितेश को दबाव में बल्लेबाजी करना पसंद है. वह इस बात को ध्यान रखते हुए अभ्यास करते हैं जैसे कि वह आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
प्रैक्टिस के दौरान अपनाते हैं खास रणनीति
29 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘प्रैक्टिस के दौरान मै मैच की किसी परिस्थिति के बारे में सोच कर बल्लेबाजी करता हूं. तब मैं 16वें , 17वें और 18वें ओवर में बल्लेबाजी के बारे में सोचता हूं. फिर मैं खुद को काल्पनिक मैच स्थितियों में रख कर प्रैक्टिस करता हूं . मैं ये सोचकर अभ्यास करता हूं कि टीम को 12 गेंदों पर 30 या 6 गेंदों पर 18 या 3 गेंदों पर 12 रन की जरूरत हो.’ उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स को भी शुक्रिया अदा किया. 
ऐसा है करियर
घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलने वाले जितेश को अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. उन्होंने अभी तक 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 632 रन बनाए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतकों की बदौलत 1350 रन जोड़े हैं. वहीं, टी20 मैचों में एक शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए 90 मैचों में 2096 रन बनाए हैं.

[ad_2]

Source link