[ad_1]

Indian Cricket Team : भारतीय टीम की जर्सी पहनने को लेकर खिलाड़ी बेताब रहते हैं. हालांकि यह सपना कुछ ही खिलाड़ियों का पूरा हो पाता है. कुछ ये जर्सी पहन तो लेते हैं लेकिन उनका करियर लंबा नहीं चल पाता. ऐसे ही एक भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने करीब साढ़े छह साल पहले इंटरनेशनल डेब्यू किया. हालांकि उनका करियर सालभर में ही खत्म हो गया और फिर उन्हें कभी टीम इंडिया ने मौका ही नहीं दिया. 
बॉक्सर से बने क्रिकेटर
साल 2016 में एक ऐसे खिलाड़ी ने इंटरनेशनल डेब्यू किया, जो बचपन में एक बॉक्सर बनने का ख्वाब देखता था. हम बात कर रहे हैं लेफ्ट आर्म पेसर बरिंदर सरन की. वह भिवानी बॉक्सिंग क्लब में ट्रेनिंग लेते थे. खास बात है कि इसी क्लब में भारत के ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह ने भी अभ्यास किया था. 
8 लिस्ट ए मैच और मिला टीम इंडिया में मौका
ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए बरिंदर सरन को भारतीय वनडे टीम के लिए चुना गया था, तब उन्होंने केवल आठ लिस्ट-ए मैच थे. बरिंदर सरन भले ही ज्यादा तेज गेंदबाजी नहीं कर पाते थे लेकिन उनके कौशल ने प्रभावित किया. यही कारण था कि पंजाब के उनके साथी और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उनके लिए ट्वीट किया. युवराज ने लिखा था- मुझे ये युवा जहीर की याद दिलाता है.
किसान के बेटे हैं बरिंदर
बरिंदर एक किसान के बेटे हैं. उन्होंने आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के एक विज्ञापन को देखने के बाद क्रिकेट की ओर रुख किया. उस ऐड में युवाओं को आईपीएल ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए कहा गया था. हालांकि तब उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला, लेकिन एक लड़का जो उस समय तक केवल टेनिस गेंद से गांव में क्रिकेट खेलता था, किंग्स कप में पहुंच गया और पंजाब के टॉप 35-40 अनकैप्ड क्रिकेटरों में से एक बन गया. उन्होंने चंडीगढ़ में एक अकादमी में ट्रेनिंग ली. 
द्रविड़ ने दिया था मौका
फिर गेटोरेड स्पीडस्टर प्रतियोगिता का भारत अंडर -19 राउंड जीतने के बाद बरिंदर ने दुबई में आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग ली. चोट ने उनके करियर को पटरी से उतार दिया. बाद में उन्होंने राहुल द्रविड़ को प्रभावित किया. साल 2015 की नीलामी में बरिंदर को राजस्थान रॉयल्स ने चुना था.
फरवरी 2021 के बाद मैदान पर नहीं दिखे
बरिंदर ने अपने करियर में 6 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने वनडे में 7 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 6 विकेट लिए. फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 18 मैचों में 47 और लिस्ट ए क्रिकेट में कुल 45 विकेट झटके. वह आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर फरवरी 2021 में नजर आए थे. तब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया और मध्य प्रदेश के खिलाफ एक विकेट लिया था. उनकी उम्र अभी 30 साल है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

[ad_2]

Source link