[ad_1]

India vs West Indies, 1st ODI Highlights: बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर भारतीय बल्लेबाजी की जैसे पोल खुल गई. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच (IND vs WI 1st ODI) गुरुवार को इस मैदान पर खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी सिर्फ 114 रन पर समेट दी लेकिन लक्ष्य हासिल करने में उसके 5 विकेट गिर गए. कप्तान रोहित ने विजयी चौका जड़ा.
कुलदीप और जडेजा ने उड़ाई धज्जियां इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. रोहित ने मैच में 4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर उतारे. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और अनुभवी रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज टीम की पारी को महज 114 रन पर समेट दिया. कुलदीप ने केवल 3 ओवर फेंके और महज 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके. हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. उन्होंने 45 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्का जड़ा.
भारत ने गंवा दिए 5 विकेट
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपने 5 विकेट गंवा दिए. इसी साल एशिया कप और फिर भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में इतने छोटे लक्ष्य को चेज करते हुए ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखरी-बिखरी दिखी. ओपनर ईशान किशन (52) ने अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका. कप्तान रोहित 12 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. पारी के 23वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित ने चौका लगाया जिससे भारत को जीत मिली.
7वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे
कप्तान रोहित ओपनिंग के लिए ही नहीं आए. शायद उन्होंने सोचा होगा कि उनकी जरूरत नहीं पड़ेगी और भारतीय बल्लेबाज जल्दी ही लक्ष्य हासिल कर लेंगे. बाद में रोहित को बल्लेबाजी के लिए 7वें नंबर पर उतरना पड़ा. ईशान किशन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. स्कोरबोर्ड में 18 ही रन जुड़े थे कि शुभमन (7) को जेडन सील्स ने ब्रेंडन किंग के हाथों कैच करा दिया. सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाए.  हार्दिक पांड्या 5 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. ईशान अकेले ही जमे रहे और उन्होंने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया.

[ad_2]

Source link