[ad_1]

India vs Zimbabwe: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीत ली है. टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया, लेकिन कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) एक खास वजह से फैंस के गुस्से का शिकार हो गए. राहुल ने आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. जिम्बाब्वे सीरीज के बाद टीम इंडिया को एशिया कप में खेलना है. 
KL Rahul हुए गुस्से का शिकार 
भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी नहीं की थी. तब सभी ये कह रहे थे कि उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए, लेकिन दूसरे वनडे मैच में वह ओपनिंग करने उतरे और नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा. केएल राहुल ओपनिंग करते हुए बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया. दूसरे वनडे मैच में केएल राहुल (KL Rahul) सिर्फ एक रन ही बना सके. इसी वजह से फैंस उनके ऊपर गुस्सा हो गए. 
KL Rahul Why Giving so many heart
— Kaarthi thicherry) August 20, 2022

#Rahul #INDvsZIM pic.twitter.com/Z4XddK3jiT
— ViRut Pholi ( August 20, 2022
Batting after Coming back from Injuries is not easy.Come back strong champion #KLRahul #ZIMvIND pic.twitter.com/ZUfB0l9eL3
— KL Siku KumaAugust 20, 2022
#KLRahul is doing bizzare things. Opted to bowl & left out #deepakchahar who has played onafter injury. What kind of senseless decision.
— Sharad Goswami (@sharadgoswamis) August 20, 2022
सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा 
केएल राहुल (KL Rahul) ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है. ऐसे में सभी ये मान कर चल रहे थे कि जिम्बाब्वे दौरे पर वह लय हासिल कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक यूजर ने लिखा कि क्यों भाई ऐसा क्यों कर रहे हो. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है कि केएल राहुल (KL Rahul) जल्दी ही कप्तान पद से हटा दिए जाएंगे. 
भारत ने जीती सीरीज 
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त ले ली है. 162 रनों के टारगेट को आसानी से टीम इंडिया ने 26वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच को संजू सैमसन ने एक लंबा छक्का मारकर मैच टीम इंडिया की झोली में डाल दिया. टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 33-33 रनों की पारी खेली. वहीं संजू सैमसन ने शानदार 43 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 25 रनों की पारी खेली.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


[ad_2]

Source link