[ad_1]

India vs West Indies 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां मैच भी इसी जगह खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच सीरीज के बचे ये दो मैच एक ऐसे में मैदान पर खेले जाएंगे जहां टीम इंडिया के आंकड़ अभी तक काफी शानदार रहे हैं. इस मैदान पर टीम इंडिया को हराया वेस्टइंडीज के लिए आसान नहीं रहने वाला है. वहीं. वेस्टइंडीज के आंकड़े इस मैदान पर काफी खराब हैं.
इस मैदान पर खेले जाएंगे आखिरी दो टी20 मैच5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी 2 मैच 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क (Central Broward Regional Park) स्टेडियम में खेले जाने हैं. टीम इंडिया ने फ्लोरिडा के इस ग्राउंड में छह मैच खेले हैं, जिसमें चार में जीत दर्ज की है और सिर्फ 1 मैच में ही हार का सामना किया है. जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ है.
वेस्टइंडीज को साल 2016 में मिली आखिरी जीत
सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने अभी तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने छह मैच में हार का सामना किया है, जबकि तीन मैच जीते हैं. वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है. वेस्टइंडीज ने इस मैदान पर आखिरी बार 2016 में टी20 मैच जीता था. ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए सीरीज के आखिरी 2 मैच काफी मुश्किल रह सकते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम-
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैक्कॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशाने थॉमस.

[ad_2]

Source link