[ad_1]

India vs West Indies 1st Odi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज (27 जुलाई) से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले इन दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले गए थे. टेस्ट सीरीज में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को डेब्यू करने का मौका मिला था. अब उनकी नजर वनडे की प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने पर रहने वाली है. ईशान किशन को पहले वनडे में खेलने का मौका मिलता है तो वह अपने एक साथी खिलाड़ी के लिए विलेन साबित हो सकते हैं.
इस खिलाड़ी के लिए विलेन बनेंगे ईशानटेस्ट सीरीज में ईशान किशन (Ishan Kishan) को केएस भरत (KS Bharat) की जगह खेलने का मौका मिला था. वहीं, वनडे सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर टीम में ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में अगर ईशान को पहले वनडे में मौका मिलता है तो संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है. बता दें कि संजू सैमसन 7 महीने बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. संजू सैमसन ने अपना आखिरी वनडे मैच 25 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान पर खेला था.
टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन
संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के लिए अभ तक 11 वनडे मैच और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन वनडे मैचों में संजू सैमसन (Sanju Samson) 330 रन और टी20 में 301 रन बनाए हैं.
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 27 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस
दूसरा वनडे मैच, 29 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस
तीसरा वनडे मैच, 1 अगस्त, शाम 7.00 बजे, त्रिनिदाद
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पावेल (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिआह, कीसी कार्टी, डॉमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस.
 

[ad_2]

Source link