[ad_1]

Asia Cup 2022, India vs Pakistan: दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2022 का मुकाबला रविवार 4 सितंबर को खेला जाना है. इन दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों की भिड़ंत का इंतजार क्रिकेटप्रेमी बेसब्री से करते हैं. खास बात है कि 8 दिन के भीतर ये टीमें दूसरी बार भिड़ने जा रही हैं. इससे पहले 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान दुबई में ही आमने-सामने थे. तब भारत ने बेहद रोमांचक अंदाज में आखिरी ओवर में जीत दर्ज की थी. भारत और पाकिस्तान के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें टीम इंडिया का ही जलवा है.
एशिया कप-2022 में अपराजेय है भारत
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम एशिया कप के मौजूदा सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. सीजन में वह अपराजेय है और उसने ग्रुप चरण के अपने दोनों मैच जीते हैं. पहले मैच में उसने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया जबकि दूसरे मुकाबले में उसने हॉन्ग कॉन्ग को मात दी. टीम ग्रुप-ए में टॉप पर रही. पाकिस्तान की बात करें तो उसने 2 में से एक मुकाबला जीता. हालांकि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी. दूसरे मैच में उसने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों के बड़े अंतर से हराया.
भारत का पलड़ा भारी
इन दो टीमों के बीच अगर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है. हालांकि राजनीतिक और सामरिक विवादों के चलते दोनों के बीच ज्यादा टी20 मैच खेले नहीं जा सके. भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 10 टी20 मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 80 है, क्योंकि उसने 10 में से 8 बार पाकिस्तान को टी20 में हराया है. वहीं, पाकिस्तान को केवल 2 ही मौकों पर जीत मिली है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले पांच में से चार मुकाबले जीते हैं.
भारत एशिया कप में पाक से टी20 कभी नहीं हारा
भारत सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाली टीम है. उसने 7 बार इसके खिताब पर कब्जा जमाया है. एशिया कप में भारत को पाकिस्तान कभी टी20 फॉर्मेट में हरा ही नहीं पाया है. हालांकि उसकी भिड़ंत इस छोटे फॉर्मेट में दो ही बार हुई है. टी20 फॉर्मेट में एशिया कप इससे पहले साल 2016 में खेला गया था. तब भी भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच हुआ जिसमें टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की. भारतीय टीम की कप्तानी दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे थे. मीरपुर में खेले गए उस मुकाबले में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने जिन्होंने 51 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link