[ad_1]

Shubman Gill in Indian T20 Team: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) की शुरुआत होनी है. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हाल में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2022) में भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद यह पहली सीरीज होगी. इस सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं, राहुल द्रविड़ के बजाय वीवीएस लक्ष्मण कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे.
क्या यही है टीम इंडिया का फ्यूचर प्लान?
टीम इंडिया को इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हराकर बाहर किया था. बाद में इंग्लैंड ने ही चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया जिसने फाइनल में पाकिस्तान को मात दी. टीम इंडिया की उस हार के बाद कुछ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया गया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं. दरअसल, टीम इंडिया ‘फ्यूचर-प्लान’ को देखते हुए हार्दिक पांड्या को आजमाना चाहती है. टी20 वर्ल्ड कप अब दो साल बाद 2024 में होना है और पूरी संभावना है कि तब हार्दिक टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे. टीम इंडिया का मार्गदर्शन इस सीरीज में बतौर कोच एनसीए प्रमुख और पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण मार्गदर्शन करेंगे.
ओपनिंग में बदलाव
टी20 वर्ल्डकप-2022 में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन ये जोड़ी उतनी कामयाब नहीं हो पाई, जितनी उम्मीद की जा रही थी. पूरे टूर्नामेंट के दौरान रोहित-राहुल की जोड़ी ने कोई बड़ी साझेदारी भी नहीं की. दोनों ही बल्लेबाज खासतौर से पावरप्ले में भारतीय टीम को कोई अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. इसके चलते दोनों को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तान हार्दिक और कोच लक्ष्मण के पास चार विकल्प मौजूद हैं, जिससे साफ है कि टीम इंडिया की ओपनिंग में बदलाव किए जाएंगे. शुभमन गिल को मिलेगा मौका?
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन और ऋषभ पंत को बतौर ओपनर मौका दिया जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज पंत हालांकि निचले क्रम पर भी उतर सकते हैं. वहीं, गिल को अभी तक टी20 में मौका ही नहीं मिला है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब के रहने वाले शुभमन को हार्दिक और लक्ष्मण मौका देंगे और अगर हां तो किस नंबर पर उन्हें उतारा जाएगा. अगर सब ठीक रहा तो गिल इस सीरीज के जरिए टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू करेंगे. 
पंजाब के गिल का ऐसा है करियर
23 साल के गिल ने अभी तक टी20 फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. उन्होंने अपने करियर में अभी तक 11 टेस्ट और 12 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 4 अर्धशतकों की मदद से 579 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए कुल 579 रन बनाए हैं.  वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 38 मैचों में 3121 रन बना चुके हैं जिसमें दोहरा शतक भी शामिल है. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link