[ad_1]

India vs NZ T20 Live Streaming on TV: भारतीय टीम अब टी20 वर्ल्ड कप-2022 की हार को भुलाकर मैदान पर उतरेगी. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया वेलिंगटन पहुंच गई है जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टी20 मैच वेलिंगटन में 18 नवंबर शुक्रवार को खेला जाएगा. इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण उनकी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. 
भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी
टीवी पर इस मैच को देखने के लिए उत्सुक क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. वेलिंगटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के इस पहले टी20 मैच को टीवी पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसे लेकर गुरुवार को अपडेट आया है. इससे पहले यही जानकारी थी कि मोबाइल ऐप के जरिए ही मैच को देखा जा सकता है. जानिए- कब और कहां कैसे टीवी पर फ्री में टीवी पर देख सकते हैं मैच:-
1. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 नवंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा.
2. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा.
3. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच किस समय पर खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से खेला जाएगा. 
4. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच के लाइव टेलीकास्ट का लुत्फ आप DD Sports चैनल पर Free में उठा सकते हैं. इसे लेकर डीडी स्पोर्ट्स ने ट्विटर पर भी जानकारी दी है. ट्वीट के मुताबिक, डीडी स्पोर्ट्स (डीडी फ्री डिश और अन्य सभी डिश नेटवर्क) पर मैच लाइव और प्रसारित किया जाएगा. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link