[ad_1]

India vs England 2nd Test, Day 2 Highlights: वाइजैग में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पकड़ मजबूत कर ली है. इंग्लैंड पर दोहरी मार पड़ी. पहले यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से खूब धुनाई की. इसके बाद बूम-बूम बुमराह ने डंडे पर डंडे उखाड़ते हुए इंग्लिश टीम को दिन खत्म होने से पहले ही 253 रन पर समेट दिया. स्टंप्स तक हाल यह रहा कि रोहित शर्मा (13 रन) और यशस्वी नाबाद (15 रन) लौटे. भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं. भारत खिलाड़ियों से इस घातक प्रदर्शन को देखकर इंग्लैंड की जान हलक में जरूर अटकी होगी. तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों का कड़ा संघर्ष होने वाला है. इन फॉर्म यशस्वी को आउट करना इंग्लिश गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी और अगर वह जम गए तो इंग्लैंड की बखिया उधेड़कर रख देंगे.
विशाखापत्तनम में बुमराह ने बरपाया कहरवाइजैग टेस्ट मैच के दूसरे दिन 396 रन पर भारत की पारी खत्म होने के बाद बुमराह इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने ओली पोप (23 रन) को बेहतरीन यॉर्कर के साथ आउट कर अपने विकेटों का खाता खोला और इसके बाद वह रुके ही नहीं. बुमराह के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल नजर आ रहा था. जो रूट (5 रन) और जॉनी बेयरस्टो (25 रन) को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट बुमराह ने ही कराया. इसके बाद बुमराह के फेंकी ऐसी गेंद जिसका इंग्लैंड के कप्तान के पास कोई जवाब नहीं था. ऑफ स्टंप पर फेंकी गई यह गेंद सीधे डंडों में जा घुसी. बेन स्टोक्स के रिएक्शन साफ बयां कर रहा था कि क्या शानदार गेंद है. अंत में बुमराह ने टॉम हार्टली (21 रन) और जेम्स एंडरसन (6 रन) को आउट कर इंग्लैंड की पारी को खत्म किया.
जायसवाल ने ठोकी डबल सेंचुरी
इस मैच के पहले दिन 179 रन बनाकर नाबाद रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन के शुरुआती आधे घंटे में ही अपना डबल हंड्रेड पूरा कर लिया। हालांकि, जायसवाल 209 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन वह इंग्लैंड के गेंदबाजों का आउट होने से पहले भर्ता बना चुके थे. उनकी इस पारी में 19 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. जायसवाल के इंटरनेशनल करियर का यह पहले दोहरा शतक है.

[ad_2]

Source link