[ad_1]

India vs Bangladesh ODI Series: भारतीय टीम भले ही बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मैच 227 रनों से जीत गई हो, लेकिन टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले मिली ऐसी करारी हार कोच और कप्तान के लिए आंखे खोलने वाली थी. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में एक स्टार प्लेयर ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. ऐसे में इस प्लेयर ने अपने खेल से कोच और कप्तान दोनों को ही निराश किया है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
इस प्लेयर ने किया निराश 
बांग्लादेश दौरे पर शार्दुल ठाकुर अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में विफल साबित हुए हैं. वह बल्लेबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए. तीनों ही वनडे मैचों में जब भी टीम इंडिया को रनों की आवश्यकता होती, वह आउट होकर पवेलियन लौट जाते. पहले वनडे मैच में उन्होंने 2 रन, दूसरे में 7 रन और तीसरे मुकाबले में 3 रन बनाए है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने तीन मैचों में कुल 4 विकेट अपने नाम किए हैं. 
हार्दिक की वापसी से बढ़ सकती हैं मुश्किलें 
भारत को अगली वनडे सीरीज में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है. ऐसे में सेलेक्टर्स उस सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी करवा सकते हैं. हार्दिक के वापसी करते ही शार्दुल ठाकुर की जगह खतरे में पड़ सकती है. हार्दिक चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर प्लेयर हैं. वह टीम इंडिया को हारे हुए मैच जिताने में एक्सपर्ट हैं. 
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 31 वनडे मैचों में 44 विकेट और 25 टी20 मैचों में 33 विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन खराब फॉर्म के चलते वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं और कभी भी टीम इंडिया में अपनी स्थाई जगह नहीं बना सके. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

[ad_2]

Source link