[ad_1]

गाजीपुर. उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी का नया राजनैतिक दांव सामने आया है. उन्‍होंने बेटी नुसरत को अपना राजनैतिक वारिस घोषित कर दिया है. इंडिया गठबंधन की बैठक में उन्‍होंने नुसरत का परिचय कराते हुए यह घोषणा कर दी. अफजाल की बेटी नुसरत पिछ्ले कई दिनों से चुनाव प्रचार कर रही हैं. दरअसल हाईकोर्ट से सजा बरकरार रहने की आशंका से अफजाल का नया दांव सामने आया है.

गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले में अफजाल को 4 साल की सजा सुनायी थी. 2 मई को हाईकोर्ट में अफजाल की सजा मामले पर सुनवाई है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले तक अफजाल की सजा पर रोक लगा रखी है. अफजाल अंसारी ने एक सभा में कहा कि वकीलों का दावा है कि 99.99 परसेंट हमारा केस फिट है; तो भी जो हम जीत गए तो फिर कोई बात नहीं है. लेकिन यदि किसी कमी के कारण सजा हो गई तो फिर  ऊपर वाले ने मुझे 3 बेटियों से नवाजा है. उनमें से एक नुसरत यहां मौजूद है.

बैठक में अफजाल ने बेटी का परिचय कराया, कहा- दिल्‍ली से पढ़कर आईं हैं नुसरतअफजाल ने बैठक में अपनी बेटी का परिचय कराया और बताया कि नुसरत, अफजाल अंसारी की सबसे बड़ी बेटी हैं. वह मुख्तार अंसारी की भतीजी हैं. नुसरत बहुत सक्रियता से क्षेत्र का दौरा कर रहीं थीं और लोगों से मिल रही थीं. ऐसे में लंबे समय से लोकसभा चुनावों को केंद्र में रखकर उनके नाम पर तमाम तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे. माना जा रहा है कि राजनीतिक हालात अगर बने तो नुसरत अपने पिता अफजाल की जगह चुनाव लड़ेंगी.

नुसरत ने दिल्‍ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से किया है ग्रेजुएशननुसरत ने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली के नामचीन लेडी श्रीराम कॉलेज से किया है. उन्होंने 2014 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. नुसरत ने टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस से डेवलपमेन्ट प्लानिंग में पढ़ाई की है. उन्हें यह पाठ्यक्रम 2017 में पूरा किया है. पिछले 10 सालों से वह एक दास्तानगो के तौर पर भी सक्रिय है. इसको लेकर उन्होंने कई संस्थानों और स्कूलों के साथ के साथ कार्यशाला आयोजित किया है. वह एनएसडी और अशोक यूनिवर्सिटी के साथ भी जुड़ी हुई है.
.Tags: Ghazipur news, INDIA Alliance, Loksabha Elections, Mukhtar Ansari News, Samajwadi Party MP, UP politics, UP Politics Big Update, UP Politics CriminalsFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 20:31 IST

[ad_2]

Source link