[ad_1]

नई दिल्ली: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरा टी20 मैच कोलकाता के मैदान पर खेलना है, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका है.  विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह नंबर तीन पर एक धाकड़ बल्लेबाज उतर सकता है. ये बल्लेबाज कोहली (Kohli) की तरह ही बैटिंग करने के लिए जाना जाता है. 
कोहली की जगह उतरेगा ये बैट्समैन!
बीसीसीआई (BCCI) ने अचानक ही सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को बायो बबल ब्रेक दिया है. वह तीसरे टी20  मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह नंबर तीन पर एक धाकड़ बल्लेबाज उतर सकता है जी हां हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर की. अय्यर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह कोहली की तरह ही आक्रामक शॉट लगाने में माहिर खिलाड़ी हैं. उनके पास विकेट पर टिकने की गजब कला है. अय्यर जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. अभी तक उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज में एक भी टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. 
वनडे मैचों में किया घातक प्रदर्शन 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बहुत ही क्लासिक बल्लेबाज है. पिछले कुछ सालों में उनके बल्ले की गूंज सारी दुनिया ने सुनी है और वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलने वाले बल्लेबाज है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में आतिशी 80 रनों की पारी खेली थी. सफेद गेंद के क्रिकेट में ये खिलाड़ी बड़ा कमाल कर सकता है. डेथ ओवर्स में उनकी बैटिंग देखते ही बनती है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाही कर सके. तीसरे टी20 मैच में वो बड़ी पारी खेलकर अपनी जगह टीम में पक्की करना चाहेंगे. 
आईपीएल में दिखाया दम 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को हाल में ही केकेआर (KKR) का कप्तान बनाया गया है. केकेआर टीम ने मोटी रकम देकर उन्हें अपने साथ जोड़ा है. उन्होंने आईपीएल में 87 मैच खेलकर 2375 रन बनाए हैं. उनके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. धाकड़ बल्लेबाज होने के साथ ही वह बेहतरीन कप्तान भी हैं और वह गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. उनकी कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने फाइनल तक का सफर तय किया था. अय्यर बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. 
क्लीन स्वीप हैं भारत की निगाहें 
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने पहला मैच 6 विकेट से और दूसरा मैच 8 रन से जीता था. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. अब 20 फरवरी को होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले में भारत की निगाहें क्लीन स्वीप होंगी. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों को कमाल दिखाना होगा. विराट कोहली की जगह उतरने वाले बल्लेबाज पर सभी की निगाहें होंगी. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी में भी बदलाव कर सकते हैं. 
 
 

[ad_2]

Source link