[ad_1]

Team India Probable Playing 11: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भारत की टीम काफी बदली हुई नजर आने वाली है. कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल इस सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. ऐसे में प्लेइंग 11 को लेकर कई दिग्गजों ने अपनी राय रखी है, लेकिन भारत के एक दिग्गज ने पहले वनडे के लिए अजीबोगरीब टीम चुनी है. उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ही प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है. 
इस दिग्गज ने चुनी अजीबोगरीब टीम 
दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कल (10 जनवरी)  गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी टीम चुनी है. आकाश चोपड़ा ने शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपनी संभावित प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है. सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में टी20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. 
इन 5 गेंदबाजों को प्लेइंग 11 में चुना 
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पहले वनडे के लिए अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में जगह दी है. वहीं, सभी को हैरान करते हुए उन्होंने तेज गेंदबाज उमरान मलिक और दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को इस प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. उन्होंने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को बतौर ओपनर अपनी टीम में जगह दी है. 
अक्षर पटेल को इस वजह से मिलेगी जगह 
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ‘अगर हम बात स्पिनर्स की करें तो वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव टीम में हैं. गुवाहाटी में चार स्पिनर नहीं खेल पाएंगे. अक्षर पटेल हाल ही में टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर रहे हैं. इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. इसके अलावा आपको सातवें नंबर पर बल्लेबाज की जरूरत है और अक्षर पटेल से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं मिलेगा.’
आकाश चोपड़ा की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

[ad_2]

Source link