[ad_1]

Indian Team T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम आज (28 सितंबर को) साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच खेल रही है. लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया का एक सबसे घातक गेंदबाज चोटिल हो गया है. इससे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन बढ़ गई है. 
ये खिलाड़ी हुआ चोटिल 
भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच खेल रही है. लेकिन इससे पहले ही भारत के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को भारत के अभ्यास सत्र के दौरान पीठ दर्द की शिकायत की. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन कर रही है. इसी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह दीपक चाहर को मौका दिया गया है. 
Jasprit Bumrah complained of back pain during India’s practice session on Tuesday. The BCCI Medical Team assessed him. He is ruled out of the first #INDvSA T20I.#TeamIndia
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
कातिलाना गेंदबाजी में माहिर 
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होती है. वह पारी की शुरुआत में बहुत ही कातिलाना गेदंबाजी करते हैं. उनकी गेंदों को खेलना आसान नहीं और टी20 क्रिकेट में उनके चार ओवर बहुत ही मायने रखते हैं. टी20 क्रिकेट में उनसे बढ़िया यॉर्कर शायद ही कोई गेंद फेंक सके. 
टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए किसी खतरे कम नहीं माना जाना रहा है. इससे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन बढ़ गई है. एशिया कप में बुमराह की कमी भारतीय टीम को खली. बुमराह के पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है और जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
टीम इंडिया को जिताए कई मैच 
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट, 72 वनडे मैचों में 121 विकेट और 60 टी20 मैचों में 70 विकेट हासिल किए हैं. वह भारतीय गेंदबाजी की अहम कड़ी हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 
 

[ad_2]

Source link