[ad_1]

India vs Pakistan: टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जब से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में बुरी तरह धोया है, तब से ही ये पड़ोसी देश बौखलाया हुआ है. बता दें कि भारत ने विराट कोहली की धुआंधार 82 रनों की नाबाद पारी के दम पर पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में 4 विकेट से धूल चटाई. पाकिस्तान बुरी तरह पिटने के बाद हार मानने के लिए तैयार नहीं और उल्टा उनके फैंस टीम इंडिया पर चीटिंग के आरोप लगाकर अपनी बौखलाहट का नमूना पेश कर रहे हैं. 
भारत-PAK की कंपनियों में छिड़ा Twitter War
पाकिस्तान पर टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद दोनों देशों की कंपनियों में ट्विटर पर युद्ध छिड़ गया है. विराट कोहली को लेकर किये गए एक कमेंट ने आग में घी का काम किया है. दरअसल, ट्विटर पर भारतीय फूड कंपनी जोमेटो और पाकिस्तानी कंपनी करीम के बीच जंग छिड़ गई. हुआ यूं कि भारत ने जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह पीटा तो जोमेटो के एक कमेंट से पाकिस्तानी कंपनी करीम को मिर्ची लग गई. 
जोमेटो ने किया था ये कमेंट
भारतीय फूड कंपनी जोमेटो ने टीम इंडिया की जीत के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रिय पाकिस्तान, हार का एक ऑर्डर? विराट ने आपको सर्विस की.’ भारतीय फूड कंपनी जोमेटो के इस ट्वीट से पाकिस्तान, उसके फैंस और दुबई बेस्ड उसकी कंपनी करीम को बुरी तरह मिर्ची लग गई. 
dear pakistan, ordered a defeat?virat your service
— zomato (@zomato) October 23, 2022
पाकिस्तानी कंपनी करीम को लगी मिर्ची 
दुबई बेस्ड पाकिस्तानी कंपनी करीम ने अपनी बौखलाहट का नमूना पेश करते हुए टीम इंडिया पर चीटिंग के आरोप लगाए. पाकिस्तानी कंपनी करीम ने भारतीय फूड कंपनी जोमेटो को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘हमारे यहां चीट डे नहीं होता है.’ 
We don’t have cheat days https://t.co/zFa6friGAg
— Careem Pakistan (@CareemPAK) October 23, 2022
ये रहा पूरा विवाद 
पाकिस्तानी कंपनी ने नोबॉल विवाद को लेकर विराट कोहली और टीम इंडिया पर निशाना साधा है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 3 गेंदों पर 13 रनों की जरूरत थी. टीम इंडिया की पारी के 20वें ओवर में मोहम्मद नवाज की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने छक्का लगाया और अंपायरों ने इसे कमर के ऊपर होने के कारण नो बॉल करार दिया. इस गेंद से ही मैच का पूरा पासा पलट गया था, लेकिन पाकिस्तान अपनी हार मानने की जगह उल्टा टीम इंडिया को दोष दे रहा है.

[ad_2]

Source link