[ad_1]

India vs New Zealand 2nd T20: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारतीय बॉलर्स की वजह से ही न्यूजीलैंड टीम मैच में 99 रन ही बना सकी. इस मैच में स्पिनर्स के द्वारा के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
कप्तान हार्दिक ने लिया था ये फैसला 
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग के सामने कीवी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना पाए. लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच स्पिनर्स को सपोर्ट कर रही है. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 ओवर भारतीय स्पिनर्स से करवाए. 
कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने चार-चार ओवर किए. वहीं, युजवेंद्र चहल ने 2 ओवर और वॉशिंगटन सुंदर ने मैच में कुल 3 ओवर फेंके. इस तरह से भारतीय स्पिनर्स ने मैच में कुल 13 ओवर किए और 4 विकेट चटकाए. 
सेंटनर ने किया ये काम 
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर भारतीय कैप्टन हार्दिक से एक कदम आगे निकल गए. उन्होंने अपने स्पिनर्स से कुल 17 ओवर में करवाए. आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी. तब सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. 
मैच में बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड 
दूसरे टी20 मैच में भारत और न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने कुल 30 ओवर किए, जो टी20 क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले किसी टी20 मैच में स्पिनर्स ने 30 ओवर नहीं किए थे. इस मैच में स्पिनर्स ने 179 गेंद डाली, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले एक T20I मैच में सर्वाधिक 168 गेंद स्पिनर्स ने फेंकी थी. ये मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला गया था.
दूसरे टी20 मैच में गेंदबाजों के दबदबे का आलम इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा. जबकि दोनों ही टीमों के पास टी20 क्रिकेट के महारथी बल्लेबाज मौजूद थे.  
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

[ad_2]

Source link