[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज (India vs New Zealand Test Series) का आगाज अब से चंद लम्हों के बाद शुरू हो जाएगा. कानपुर (Kanpur) का ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) सीरीज के पहले टेस्ट की मेजबानी के लिए तैयार है.
अजिंक्य रहाणे पर बड़ी जिम्मेदारी
विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथ में होगी. ‘किंग कोहली’ को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में आराम दिया गया है, वो मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में शामिल होंगे.

कानपुर की पिच का मिजाज
पहले टेस्ट में पिच का अहम योगदान होगा और सभी की नजरें पहले दिन ग्रीन पार्क मैदान की विकेट पर ही टिकी होंगी. इसके अलावा इन दिनों उत्तर भारत में सर्दी भी बढ़ रही है इसलिए मौसम भी अहम रहेगा. पहला टेस्ट मैच में सभी की नजरें दोनों टीमों के स्पिनर्स पर भी टिकी होंगी. इसकी वजह है यहां मैच के आखिरी दो से ढाई दिन स्पिनर्स को मदद मिलती आई है और इस बार भी उनके लिए यहां काफी उम्मीदें रहेंगी. 
 
Good Morning Kanpur 
We cannot wait for the 1st Test to start. Can you? #TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/HzFhMQrkcd
— BCCI (@BCCI) November 24, 2021
 
बल्लेबाजों के लिए कैसी है पिच?
कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क (Green Park) मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा ही मददगार रही है और हर फॉर्मेट में यहां रनों का अंबार लग चुका है. हालांकि इस विकेट पर भारत और कीवी टीम के स्पिनर दोनों टीमों के बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ाएंगे. 
गेंदबाजों को मिलेगी तेज हवा से मदद 
तेज गेंदबाजों को पुरानी गेंद से सुबह खूब रिवर्स स्विंग मिलेगी. तेज हवाएं चलने से सुबह बल्लेबाजों के विकेट जल्दी गिर सकते हैं. टीम इंडिया की ओर से ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज पर सभी की नजरें रहेंगी तो वहीं कीवी टीम की ओर से नील वेगनर और काइल जैमिसन भी घातक साबित हो सकते हैं. यूपी में सर्दी भी पड़ने लगी है, लिहाजा सुबह मैदान पर नमी रहेगी. इससे आउटफील्ड स्लो रहने का अनुमान रहेगा. पांचों दिन मैच का पहला सेशन सबसे अहम साबित होगा. 
कानपुर में कब हुआ था आखिरी टेस्ट?
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत की सरजमीं पर आखिरी टेस्ट मैच 2016 में कानपुर (Kanpur) में ही खेला था जिसमें टीम इंडिया ने उसे शिकस्त दी थी. इस साल भारत और न्यूजीलैंड की टीमें क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में आखिरी बार इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) में टकराई थीं. टीम इंडिया को वहां पर करारी हार का सामना करना पड़ा था. 
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर
टॉस का वक्त: भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजेमैच शुरू होने का वक्त: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजेमैदान: ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर, उत्तर प्रदेश


[ad_2]

Source link