[ad_1]

India vs Bangladesh 3rd ODI: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे मैच में 227 रनों से हरा दिया. इस मैच में तीन भारतीय प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. इन खिलाड़ियों के दम पर ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. इन खिलाड़ियों के आगे बांग्लादेश टीम टिक ही नहीं पाई. तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल करके भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप को बचा दिया है. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में. 
तीन साल बाद लगाया शतक 
विराट कोहली ने ईशान किशन के साथ बड़ी साझेदारी निभाई. वह वनडे क्रिकेट में तीन साल बाद शतक लगाने में सफल रहे हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ 113 रनों का योगदान दिया है. कोहली का ODI क्रिकेट में ये 44वां शतक है. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी वजह से टीम इंडिया 400 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही और भारतीय टीम ने बड़े अंतर में तीसरा वनडे मैच जीत लिया. 
इस प्लेयर ने ठोका दोहरा शतक 
रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से भारत के लिए मैच में ओपनिंग करने के लिए ईशान किशन उतरे और उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. ईशान किशन ने बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली. उन्होंने 131 गेंदों में 210 रन बनाए, जिसमें 10 लंबे छक्के शामिल थे. 
वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं. उनके पहले भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक ठोक चुके हैं. 
शार्दुल ठाकुर ने किया कमाल 
शार्दुल ठाकुर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को अपने खिलाफ बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए. उन्होंने अपने 5 ओवर में 30 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए. शार्दुल ने मैच में खतरनाक दिख रहे लिटन दास का बेहतरीन कैच पकड़ा. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

[ad_2]

Source link