[ad_1]

IND vs AUS 3rd ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग 11 में बिना बदलाव किए उतरे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में एक घातक तेज गेंदबाज पूरी वनडे सीरीज में बाहर बैठा हुआ नजर आया. इस खिलाड़ी ने सालों बाद टीम में वापसी की थी, लेकिन वह प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रोहित ने इस खिलाड़ी पर नहीं खाया रहम!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को एक भी मौका नहीं दिया. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की 10 साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई थी. लेकिन वह इस सीरीज में सिर्फ बेंच पर ही दिखाई दिए हैं. घरेलू क्रिकेट में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया था. 
10 साल पहले खेले अपना आखिरी वनडे मैच
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को 10 साल बाद भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने साल 2013 में वनडे डेब्यू किया था. हालांकि इस फॉर्मेट में वह आखिरी मैच भी 2013 में ही खेले. उन्होंने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 21 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोच्चि में खेला था. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को  बांग्लादेश के दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी. उन्होंने 10 साल के बाद भारतीय टीम के लिए कोई टेस्ट मैच खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जयदेव उनादकट ने 50 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्हें एक विकेट मिला था.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज. 
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, शॉन एबट, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

[ad_2]

Source link