[ad_1]

Sanju Samson, IND A vs NZ A Series: भारत ए टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज के तीसरे गैर-आधिकारिक वनडे में न्यूजीलैंड ए को 106 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. खास बात है कि संजू सैमसन की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह कमाल किया. इंडिया ब्लूज ने 284 रन बनाए जिसके बाद न्यूजीलैंड ए टीम 38.3 ओवर में 178 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ भारत ए ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की.   
चेन्नई में चमके सैमसन
संजू सैमसन ने चेन्नई में खेले गए इस सीरीज के आखिरी मैच में शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 54 रनों का योगदान दिया. नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे सैमसन ने 68 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़े. उनके अलावा तिलक वर्मा (50) और शार्दुल ठाकुर (51) ने भी अर्धशतक जमाए. तिलक और सैमसन ने तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े. शार्दुल ने 33 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के जड़े. न्यूजीलैंड ए के लिए जैकब डफी, मैथ्यू फिशर और माइकल रिपन ने दो-दो विकेट लिए. 
डेन क्लीवर का कमाल, फिर भी हारे मेहमान
ओपनर डेन क्लीवर ने न्यूजीलैंड ए के लिए सबसे ज्यादा 83 रन बनाए. खास बात रही कि वह मैच में टॉप स्कोरर बने लेकिन उनकी टीम 180 का स्कोर भी नहीं छू सकी. क्लीवर ने 89 गेंद खेलीं और 9 चौके, 2 छक्के जड़े. भारतीय टीम के लिए राज बावा ने 11 रन देकर चार विकेट लिए. उनके अलावा राहुल चाहर और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट लिए.
सैमसन को नहीं मिली टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह
भारत के लिए अभी तक अपने करियर में कुल 23 मैच खेल चुके संजू सैमसन को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. उन्होंने इस फॉर्मेट में साल 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था लेकिन तब से वह केवल 16 ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल पाए हैं.  भारत ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link