[ad_1]

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में इस समय हर जगह चुनावी माहौल है. प्रतिदिन नए सियासी समीकरण सामने आ रहे हैं. प्रदेश के सबसे चर्चित चेहरे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) भी इन दिनों चुनावी गणित बैठा रहे हैं. जब से यह निश्चित हुआ ​है कि वे गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे, तब ही से गोरखपुर (Gorakhpur) हॉट सीट बन चुका है. योगी की टीम इस सीट को लेकर खास प्लानिंग कर रही है ताकि योगी के लिए जीतने की राह आसान हो जाए. यदि सीएम योगी इस सीट से जीत जाते हैं तो यह पार्टी के लिए तो खुशी की बात होगी, साथ ही ऐसा होने पर योगी के नाम चार रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएंगे. आइए आपको इस खास सीट पर जीत के बाद बनने वाले खास रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं…
सीएम योगी यदि इस चुनाव जीत दर्ज कर फिर से सीएम पद पर बैठते हैं तो वह कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी की बराबरी कर लेंगे. तिवारी 1985 में अविभा​जित यूपी के मुख्यमंत्री थे. इसके बाद फिर से कांग्रेस ने जीत दर्ज की और दूसरे कार्यकाल में भी तिवारी सीएम पद पर रहे. उनके बाद फिर से ऐसा कोई कर नहीं पाया. यदि योगी ऐसा कर पाते हैं तो 37 सालों के बाद फिर से इतिहास दोहराया जाएगा.
मायावती और अखिलेश के बाद योगी भी बन जाएंगे खासयदि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में सीएम योगी गोरखपुर सीट से जीत दर्ज करते हैं और उन्हें फिर से सीएम का पद मिलता है तो वे 15 साल में वे पहले विधायक सीएम होंगे. इससे पहले 2012 और 2017 में अखिलेश यादव सीएम रहने के साथ एमएलसी भी थे. उनसे पहले 2007 और 2012 में सीएम रहते हुए एमएलसी भी थीं. जब पिछली बार योगी को सीएम बनाया गया था तब वह गोरखपुर से 5 बार सांसद थे.
नोएडा विडम्बना होगी खत्मप्रदेश में ‘नोएडा विडम्बना’ चर्चित है. इसके अनुसार जो भी मुख्यमंत्री यहां पर दौरा करता है, उसके हिस्से में अगले चुनावों में जीत नहीं आती है. या फिर वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है. य​ही कारण है कि अक्सर नोएडा दौरे से नेता बचते रहे हैं. यदि योगी फिर से जीत जाते हैं तो यह विडम्बना भी खत्म हो जाएगी. गौरतलब है कि यूपी के पूर्व सीएम वीर बहादुर सिंह जब जून 1988 में नोएडा के दौरे से लौटे, तब कुछ दिनों में उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ गया था. वहीं उनके उत्तराधिकारी एनडी तिवारी ने भी जब नोएडा दौरा किया तो उन्हें कुछ दिन बाद कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.
बीजेपी के लिए होगा खास मौकाप्रदेश की राजनीति में भाजपा की ओर से अब तक चार सीएम सामने आए हैं. वर्तमान सीएम योगी के अलावा कत्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह यहां पर सीएम के रूप में रह चुके हैं. ऐसे में यदि योगी जीतकर फिर से सीएम बनते हैं तो यह भाजपा के इतिहास में रिकॉर्ड होगा. योगी भाजपा की ओर से सत्ता पर फिर से काबिज होने वाले पहले सीएम का गौरव हासिल कर लेंगे.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

UP Chunav 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ में है अनोखा मौका, बना सकते हैं ये चार रिकॉर्ड

UP School Closed: यूपी में बढ़ते कोरोना के बीच अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, 23 जनवरी तक रहेंगे बंद

UP Election 2022: योगी को गोरखपुर शहर से प्रत्याशी बनाने पर MLA राधामोहन दास ने तोड़ी चुप्पी, बोले- स्वागत

UP Chunav 2022: योगी आदित्यनाथ को बीजेपी ने यूं ही नहीं दिया गोरखपुर से टिकट, ये है बड़ी वजह

UP Chunav 2022: 19 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ेगा कोई मुख्यमंत्री, मुलायम सिंह यादव ने रचा था इतिहास

UP Election 2022: यूपी में 22 जनवरी तक नहीं होगा रैली और रोड शो, चुनाव आयोग का प्रतिबंध जारी

Chillupar Assembly seat: चिल्‍लूपार से कोई लड़े, मुकाबला योगी आदित्‍यनाथ और हरिशंकर तिवारी में होना है

Gorakhpur Urban Seat: 55 साल से फहरा रही भगवा पताका, जानिए क्‍यों नामुमकिन है इस सीट पर सेंध लगा पाना

UP Assembly Election: बिहार के इस शख्स ने CM योगी को किया चैलेंज, कहा- गोरखपुर से चुनाव लड़कर हराऊंगा

उत्तर प्रदेश चुनाव: गोरखपुर शहर से किस्मत आजमाएंगे योगी आदित्यनाथ, 1967 से रहा है BJP का अभेद्य गढ़

UP Chunav 2022: बीजेपी ने CM योगी के लिए चुना गोरखपुर शहर, समझिए इस सीट का समीकरण

उत्तर प्रदेश

1. फिर से सत्ता में आने वाले सीएम होंगे

सीएम योगी यदि इस चुनाव जीत दर्ज कर फिर से सीएम पद पर बैठते हैं तो वह कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी की बराबरी कर लेंगे. तिवारी 1985 में अविभा​जित यूपी के मुख्यमंत्री थे. इसके बाद फिर से कांग्रेस ने जीत दर्ज की और दूसरे कार्यकाल में भी तिवारी सीएम पद पर रहे. उनके बाद फिर से ऐसा कोई कर नहीं पाया. यदि योगी ऐसा कर पाते हैं तो 37 सालों के बाद फिर से इतिहास दोहराया जाएगा.2. नोएडा विडम्बना होगी खत्म

प्रदेश में ‘नोएडा विडम्बना’ चर्चित है. इसके अनुसार जो भी मुख्यमंत्री यहां पर दौरा करता है, उसके हिस्से में अगले चुनावों में जीत नहीं आती है. या फिर वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है. य​ही कारण है कि अक्सर नोएडा दौरे से नेता बचते रहे हैं. यदि योगी फिर से जीत जाते हैं तो यह विडम्बना भी खत्म हो जाएगी. गौरतलब है कि यूपी के पूर्व सीएम वीर बहादुर सिंह जब जून 1988 में नोएडा के दौरे से लौटे, तब कुछ दिनों में उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ गया था. वहीं उनके उत्तराधिकारी एनडी तिवारी ने भी जब नोएडा दौरा किया तो उन्हें कुछ दिन बाद कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.3. मायावती और अखिलेश के बाद योगी भी बन जाएंगे खास
यदि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में सीएम योगी गोरखपुर सीट से जीत दर्ज करते हैं और उन्हें फिर से सीएम का पद मिलता है तो वे 15 साल में वे पहले विधायक सीएम होंगे. इससे पहले 2012 और 2017 में अखिलेश यादव सीएम रहने के साथ एमएलसी भी थे. उनसे पहले 2007 और 2012 में सीएम रहते हुए एमएलसी भी थीं. जब पिछली बार योगी को सीएम बनाया गया था तब वह गोरखपुर से 5 बार सांसद थे.4. बीजेपी के लिए होगा खास मौका
प्रदेश की राजनीति में भाजपा की ओर से अब तक चार सीएम सामने आए हैं. वर्तमान सीएम योगी के अलावा कत्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह यहां पर सीएम के रूप में रह चुके हैं. ऐसे में यदि योगी जीतकर फिर से सीएम बनते हैं तो यह भाजपा के इतिहास में रिकॉर्ड होगा. योगी भाजपा की ओर से सत्ता पर फिर से काबिज होने वाले पहले सीएम का गौरव हासिल कर लेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Assembly Election 2022, UP chunav

[ad_2]

Source link