[ad_1]

नई दिल्ली: आखिरकार वो दिन आ ही गया है, जिसका सभी को इंतजार था, आज होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन पर देश और दुनिया की निगाहें है. आईपीएल में कई टीमें ऐसी हैं, जिनके पास कप्तान नहीं है. ऐसे में कुछ धाकड़ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें टीमें खरीदकर सीधे कप्तान बना सकतीं हैं. ये खिलाड़ी बहुत ही आक्रामक फॉर्म में हैं. 
इन टीमों के पास नहीं है कप्तान 
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दर्शकों को 10 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. केकेआर, पंजाब किंग्स और आरसीबी के पास कप्तान नहीं है, जबकि सीएसके के पास महेंद्र सिंह धोनी, राजस्थान रॉयल्स के पास संजू सैमसन, लखनऊ के केएल राहुल, अहमदाबाद के पास हार्दिक पांड्या, मुंबई के पास रोहित शर्मा, सनराइजर्स हैदराबाद के पास केन विलियमसन, दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत कप्तान के रूप में मौजूद हैं. 
1. केकेआर 
केकेआर (KKR) ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन उन्हें आईपीएल 2021 का फाइनल तक का सफर तय कराने वाले इंग्लैंड के स्टार प्लेयर इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को रिटेन नहीं किया है. ऐसे में केकेआर के पास कप्तान नहीं है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  इस टीम के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं. अय्यर के पास कप्तानी का शानदार अनुभव है, उनकी कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने फाइनल तक का सफर तय किया था. कप्तानी के साथ-साथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर खिलाड़ी हैं, वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. उनके पास लंबे शॉट खेलने की कला हैं. वह क्रीज पर टिककर विपक्षी टीम को धराशाही कर सकते हैं. ऐसे में वह केकेआर के बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. 
2. पंजाब किंग्स 
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम ने अपने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को रिटेन नहीं किया है. अब राहुल आईपीएल से नई जुड़ी लखनऊ टीम के कप्तान है. ऐसे में पंजाब किंग्स शिखर धवन को खरीदकर कप्तान बना सकती है. शिखर को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी थी. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल 2021 (IPL 2022 ) में अपने बल्ले से खूब गर्दा उड़ाया था. जब वह क्रीज पर होते हैं, तो टीम की जीत पक्की होती है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 36 साल के हो चुके हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह फुर्ती में युवाओं को फेल करते हैं. शिखर धवन जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. धवन के पास लंबे शॉट खेलने की गजब कला है. 
3. आरसीबी 
विराट कोहली (Virat Kohli)  ने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी (RCB) टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. उसके बाद से ही आरसीबी (RCB) टीम को नए कप्तान की तलाश है. कोहली की कप्तानी में आरसीबी टीम एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थी. वहीं, उन्होंने देवदत्त पड्डीकल को भी रिटेन नहीं किया है, ऐसे में उन्हें एक ओपनर की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खतरनाक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. वॉर्नर क्रीज पर आते ही खतरनाक तरीके से बैटिंग करना शुरू कर देते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरीके से वाकिफ हैं. ऐसे में वॉर्नर आरसीबी टीम के लिए कंप्लीट पैकेज हैं. वह टीम को धमाकेदार शुरुआत भी दिला सकते हैं. वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने अपना एकमात्र खिताब जीता था. वह गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. ऐसे में आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) आरसीबी टीम के कप्तान बन सकते हैं. 

[ad_2]

Source link