[ad_1]

अमित सिंह/प्रयागराज : साहित्य और धर्म नगरी प्रयागराज में लाखों की संख्या में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी किराए पर रहते हैं. खास बात यह है कि जब भी कोई एग्जाम नजदीक आता है तो बंधवा स्थित हनुमान मंदिर में विद्यार्थियों का जमावड़ा बढ़ जाता है. वैसे तो शनिवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ रहती ही है. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा भागीदारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं की रहती है, जो सलोरी, छोटा बघाड़ा, तेलियरगंज ,कटरा आदि क्षेत्रों में रहकर तैयारी करते हैं .

खास बात यह है कि जब भी कोई प्रतियोगी परीक्षा की डेट अनाउंस होती है तो केंद्र पर जाने से पहले परीक्षार्थी एक बार मंदिर प्रांगण में जरूर जाता है. इतना ही नहीं हाजिरी लगाकर सकुशल परीक्षा संपन्न होने की अरदास भी लगाता है और बदले में भव्य कार्यक्रम करने का संकल्प भी लेता है. दूसरी ओर प्रायः देखा भी गया है कि उनकी मनोकामना पूर्ण भी होती है और विद्यार्थी किसी भी परीक्षा में चयन होकर खुशी-खुशी दोस्तों के संग यहां पर आकर प्रसाद भी चढ़ाते हैं.

यह भी पढ़ें : चित्रकूट के बूढ़े हनुमान मंदिर में लगाया जाता है भांग का भोग, जानें क्या है मान्यता

सफल होने पर छात्र चढ़ाते हैं चढ़ावाप्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि मैं पिछले छह साल से परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं. जब भी मौका मिलता है मैं शनिवार और मंगलवार को लेटे वाले हनुमान जी के दर्शन जरूर करता हूं. यहां का वातावरण बेहद दिव्य और अलौकिक है. यहां आकर हमें अध्यात्मिक बल मिलता है.

दूसरी ओर एक खास बात यह है कि जब जब भी मैं किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में बैठता हूं तो उससे पहले मैं इस मंदिर में आकर माथा जरूर टेकता हूं और बजरंगबली से यह कामना करता हूं कि सकुशल यह परीक्षा निकल जाए . मैंने देखा है कि नियमित बजरंगबली के दर्शन करने वालों का परिणाम बेहद सुखद आया है. परीक्षार्थियों में यह मान्यता है कि बजरंगबली के दर्शन करने से उद्धार जरूर होता है.
.Tags: Local18, Prayagraj News, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 00:03 IST

[ad_2]

Source link