[ad_1]

Success Story: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के पीछे लोगों का मकसद अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Job) पाना होता है. लेकिन यह भी कोई जरूरी नहीं है कि IIT, IIM या फिर NIT से पढ़कर ही अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाया जा सकता है. इसके अलावा अन्य जगहों से भी पढ़ाई करके अच्छी सैलरी पैकेज पाया जा सकता है. उत्तर प्रदेश के मगहर क्षेत्र के गोठवा गांव की रहने वाली आराध्या त्रिपाठी (Aradhya Tripathi) ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT), गोरखपुर से पढ़ाई की हैं. उन्होंने स्केलर से 32 लाख रुपये की नौकरी का ऑफर को ठुकरा दिया और Google से 56 लाख रुपये के सैलरी पैकेज वाली नौकरी ऑफर स्वीकार कर लिया.

56 लाख का मिला पैकेजMMMUT की पूर्व छात्रा को गूगल से मिला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज 56 लाख रुपये का है. एक वकील पिता और एक गृहिणी मां के घर जन्मे त्रिपाठी (Aradhya Tripathi) ने छोटी उम्र से ही एजुकेशनल स्किल को दिखाया. सेंट जोसेफ स्कूल से अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक करने के लिए MMMUT में दाखिला लिया. वह एक टेक पैशनेट हैं, जिन्होंने कम उम्र में टेक के फील्ड में एक अद्वितीय स्थान बनाया है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में स्केलर में उनकी यात्रा बहुत सफल रही.

Google से मिला नौकरी का ऑफरस्कैलर में अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए आराध्या को 32 लाख रुपये का सराहनीय भुगतान मिला, लेकिन इन्होंने और भी बड़े अवसर के लिए आगे की ओर चलना शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि वहां अपने अच्छे कार्यकाल के तुरंत बाद आराध्या ने तकनीकी दिग्गज कंपनी Google के अतुल्य ऑफर को स्वीकार कर लिया है. तब से उन्होंने न केवल कॉलेज बल्कि पूरे तकनीकी क्षेत्र पर अपनी छाप छोड़ी है और Google में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में अत्यधिक मांग वाला पद हासिल किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने लिंक्डइन पर अपने स्किल के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “मेरे पास React.JS, React Redux, NextJs, टाइपस्क्रिप्ट, NodeJs, MongoDb, ExpressJS और SCSS जैसे कई तकनीकी स्टैक पर मजबूत पकड़ और अनुभव है. मुझे डेटा स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिदम में गहरी रुचि है और मैंने विभिन्न कोडिंग प्लेटफार्मों पर लगभग 1000+ प्रश्न हल किए हैं और उन पर अच्छी रेटिंग प्राप्त की है.”

ये भी पढ़ें…यूपीएसएसएससी पीईटी का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, 35 राज्यों में होगी परीक्षामेडिकल बोर्ड में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता
.FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 08:59 IST

[ad_2]

Source link