[ad_1]

अंजली शर्मा/कन्नौज: इत्र नगरी कन्नौज में आपको अगर सुबह-सुबह घरेलू टेस्टी नाश्ता करना है, तो कहीं पर भी भटकने की जरूरत नहीं है. अब कन्नौज के मुख्यालय के विकास भवन परिसर में बनी कैंटीन में आपको बिल्कुल घर जैसा टेस्टी नाश्ता मिल जाएगा. जिसमें आपको गरमा गरम दो प्रकार के पराठे, आलू की सब्जी के साथ आपका मनपसंद दही, सलाद और चटनी मिलेगी, जिसको देखकर ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा.

कैंटीन संचालक आकाश राठौर बताते हैं कि हमारी कैंटीन विकास भवन परिसर में है. हम लोग ग्राहकों को घर जैसा नाश्ता और खाना देते हैं. किसी भी व्यक्ति की दिन की शुरुआत सुबह के नाश्ते से होती है. अगर अच्छा नाश्ता मिल गया तो पूरे दिन शरीर में ऊर्जा बनी रहती है. हम लोग घर जैसा नाश्ता देते हैं, जिसमें एक प्लेट में आलू के दो पराठे या सादे दो पराठे रहते हैं. जिसमें सूखी सब्जी, रायता व कभी-कभी रसदार सब्जी भी रहती है. वहीं ग्राहक के डिमांड पर उसमें दही भी दिया जाता है.

क्या क्या है खास

सुबह के नाश्ते में आपको गरमा गरम आलू के पराठे और सादे पराठे के साथ-साथ प्लेट में सूखी और एक रसदार सब्जी के साथ चटनी और आर्डर करने पर दही भी मिल जाता है. यह नाश्ता बिलकुल घर के नाश्ते की तरह रहता है, जो एक बार सुबह कर लिया तो दोपहर तक किसी भी चीज को खाने की जरूरत नहीं रहती. यह नाश्ता आपकी सेहत के लिए भी अच्छा रहता है. बाहर की पूरी सब्जी, छोले कुलचे और अन्य चीजों से बेहतर ये नाश्ता लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. लोगों को अब अपने घरों के जैसा नाश्ता कन्नौज की इस कैंटीन में मिलने से लोगों को बहुत राहत मिली है.

क्या है रेट

यह कैंटीन विकास भवन परिसर के ग्राउंड फ्लोर पर शिवपाल की कैंटीन के नाम से जानी जाती है. कन्नौज मुख्यालय के सरायमीर क्षेत्र में बने विकास भवन में यह कैंटीन है. यहां पर सुबह नाश्ता 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक मिल जाता है. नाश्ते की प्लेट में दो प्रकार के पराठे होते हैं. प्लेट कीमत ₹60 से लेकर ₹70 तक रहती है. नाश्ते की प्लेट में आपको आलू पराठे और सादे पराठे मिल जाते हैं. एक प्लेट में दो पराठे मिलते हैं. वहीं पराठे के साथ-साथ आप गरमा गरम चाय या फिर ठंडी छाछ का मजा ले सकते हैं. थाली में पराठे के साथ सूखी और रसदार सब्जी व चटनी मिलती है.

 
.Tags: Food, Food 18, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 10:42 IST

[ad_2]

Source link