[ad_1]

ICC T20 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी की जिम्मेदारी दो बड़े देशों को दी थी. लेकिन हाल ही में खबरे आईं थीं कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इन देशों से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी छीन सकता है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
किस देश में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024?पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक घोषणा की थी कि 2024 में होने वाला टी20 वर्ल्डकप अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा. हालांकि, अमेरिका में इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बुनियादी ढांचा अभी तक तैयार नहीं है. ऐसे में रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आईसीसी इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड की मेजबानी के लिए अनुरोध कर सकता है. लेकिन अब आईसीसी ने इस मुद्दे को साफ कर दिया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर ICC का आखिरी फैसला
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. आईसीसी ने साफ कर दिया ये कि ये टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए में ही खेला जाएगा. आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को वेस्टइंडीज और अमेरिका से कही बाहर शिफ्ट करने को लेकर कहीं भी और किसी से भी कोई चर्चा नहीं की है. वहीं, इस टूर्नामेंट के आयोजन स्थानों पर जल्द ही एक घोषणा की जाएगी.
नए फॉर्मेट में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
साल 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पहले दौर के बाद सुपर 12 स्टेज के तहत टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था. लेकिन अगले टूर्नामेंट में 2 के बजाए 4 ग्रुप में टीमें बांटी जाएंगी और वहां से क्वालीफाई करने के लिए हर ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सुपर-8 में जगह दी जाएगी. सुपर-8 में फिर से दो ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमें 4-4 टीमों को रखा जाएगा और दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा.
 

[ad_2]

Source link