[ad_1]

रिपोर्ट- शहजाद राव

बागपत. उत्तर प्रदेश के जिला बागपत की बड़ौत पुलिस ने 4 अप्रैल हो हुए हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा किया है. हत्या के पीछे वजह अप्राकृतिक दुष्कर्म बताई जा रही है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के छोटे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़े भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था. वहीं पुलिस ने हत्यारे भाई के साथ-साथ वारदात में शामिल उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने बड़े भाई की हत्या के लिए एक बदमाश को सुपारी दी थी. 

दरअसल मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का है, जहां मलकपुर गांव में 4 अप्रैल की रात 12वीं कक्षा के छात्र यश का शव गांव के ही बाहर रजवाहे के पुल किनारे फेंका गया था. वारदात की जानकारी होते ही परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस की शरण ली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

साजिश करके दिया हत्या को अंजाम

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी वंश ने बताया कि उसका बड़ा भाई यश उसके साथ गलत काम करता था और उसके साथ बेवजह मारपीट भी. इसी वजह से वह काफी परेशान रहता था. वंश ने दो दोस्तों के साथ मिलकर यश की हत्या साजिश की. मुजफ्फरनगर के रहने वाले बदमाश भगत को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी. योजना के मुताबिक बीती 4 अप्रैल की रात भगत और वंश यश को घर से बुलाकर लाए. गांव के बाहर नहर की पटरी पर बैठकर पहले शराब पी और यश को नशा होने पर गोली मारकर फरार हो गए.

एडिशनल एसपी ने बताया छोटे भाई ने अप्राकृतिक कुकर्म और गालियों से परेशान हो होकर हत्या करवाई. पुलिस ने एक बाइक, तमंचा बरामद कर और हत्यारों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने सुपारी किलर भगत और वंश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य दो युवक अभी गिरफ्त से बाहर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Baghpat news, Murder caseFIRST PUBLISHED : April 08, 2023, 17:25 IST

[ad_2]

Source link