[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अगर आपने अभी तक नहीं लगवाई थी तो जल्द ही इसे लगवा लें नहीं तो आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस खोना पड़ेगा. लखनऊ की मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने ट्रैफिक के सम्बन्ध में एमडी सिटी ट्रान्सपोर्ट, आरटीओ और डीसीपी ट्रैफिक के साथ बैठक कर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को सख्ती से जांचने का आदेश दिया है.

बैठक में उन्होंने कहा कि जिस बड़े वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट या हाई सिक्योरिटी नंबर नहीं मिलता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत जब्त कर लिया जाए. बैठक के दौरान मण्डलायुक्त को आरटीओ की ओर से बताया गया कि 250 विक्रम टेम्पों जिसकी भौतिक समय सीमा खत्म हो गई थी उनको आटो रिक्सा में परिवर्तित कर दिया गया है. उन्होंने लखनऊ मण्डल के बड़े वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट न मिलने पर सम्बन्धित के ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त करते हुए तत्काल कार्रवाईकरने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने सिटी परमिट वाले ऑटो और टैक्सी की कलर कोडिंग कराने का भी निर्देश दिया.

पार्किंग पर भी सख्ती

मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि चौराहों पर चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही टैम्पों और टैक्सी की पार्किंग कराया जाये. नो पार्किंग जोन में मिलने वाली गाड़ियों का चालान काटा जाए.

इलेक्ट्रिक बस के लिए बनेगा चार्जिंग प्वाइंट

मण्डलायुक्त को एमडी सिटी ट्रान्सपोर्ट ने बताया कि शहर में कुल 140 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है. मण्डलायुक्त ने एमडी सिटी ट्रान्सपोर्ट को निर्देश देते हुये कहा कि चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में बढोत्तरी की जाये. अवध बस अड्डा पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाये, साथ ही चार्जिंग यूनिट की भी संख्या बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के रूटों की संख्या भी बढ़ाने के लिए कहा है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 21:45 IST

[ad_2]

Source link