[ad_1]

Wanindu Hasaranga: श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में कहर मचाती हुई गेंदबाजी की. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में 5.5 ओवर में 19 रन देकर 7 विकेट चटका दिए. 
हसरंगा ने तोड़ा मुरलीधरन का 24 साल पुराना रिकॉर्डश्रीलंका के लेग स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने इसी के साथ ही अपने हमवतन और दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muthiah Muralitharan) का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वानिंदु हसरंगा अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने इस मामले में मुथैया मुरलीधरन (Muthiah Muralitharan) को पीछे छोड़ दिया है. मुथैया मुरलीधरन (Muthiah Muralitharan) ने साल 2000 में भारत के खिलाफ 30 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे.
हसरंगा ने इस मामले में छोड़ दिया पीछे
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिन ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (7/12) पहले और अफगानिस्तान के लेग स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान (7/18) दूसरे स्थान पर हैं. वानिंदु हसरंगा (7/19) अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में अब मुथैया मुरलीधरन (7/30) चौथे नंबर पर खिसक गए हैं.   बता दें कि श्रीलंका की टीम ने गुरुवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे को मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. 
वनडे इंटरनेशनल में स्पिनरों का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 
7/12 – शाहिद अफरीदी विरुद्ध वेस्टइंडीज, 20137/18 – राशिद खान विरुद्ध वेस्टइंडीज, 20177/19 – वानिंदु हसरंगा विरुद्ध जिम्बाब्वे, 20247/30 – मुथैया मुरलीधरन विरुद्ध भारत, 20007/45 – इमरान ताहिर विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2016

[ad_2]

Source link