[ad_1]

हरदोई. यूपी के हरदोई जिले में नकली खाद बनाने की सूचना पर प्रशासन ने दल बल के साथ खाद विक्रेता के गोदाम पर छापेमारी की. हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम भी हालात देखकर दंग रह गई. दरअसल खाद विक्रेता ने दुकान का लाइसेंस तो लिया था, लेकिन खाद का व्यापार दुकान से संचालित नहीं हो रहा था. ऐसे में दुकान और गोदाम के अंदर खोजबीन के बाद पुलिस को मौके पर खाद की बजाय गोदाम में भूसा भरा हुआ मिला. ऐसे में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पकड़ने के लिए घंटों चली प्रशासन की प्लानिंग बेनतीजा रही और प्रशासनिक टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
यहां एसडीएम सदर दीक्षा जैन के नेतृत्व में देर रात सेल्स टैक्स और कृषि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ विकासखंड बावन के ततयोरा गांव में एक खाद के गोदाम पर छापेमारी की. दरअसल प्रशासनिक अमले को नकली खाद बनाकर पैकिंग करने और नकली खाद को बेचने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेल्स टैक्स ऑफिस में एसडीएम के नेतृत्व में सेल्स टैक्स, कृषि विभाग के अफसरों और पुलिस विभाग की टीम ने रणनीति बनाई. कई घंटे तक चली प्लानिंग के बाद एसडीएम सदर दीक्षा जैन के नेतृत्व में दल बल के साथ छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दुकानों को खुलवा कर देखा गया तो दुकानों के अंदर खाद की बजाय भूसा भरा हुआ था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, खाद विक्रेता ने इसी गांव के रहने वाले हीरालाल यादव की दुकान और गोदाम किराए पर ली थी, लेकिन कभी भी इन दुकानों से कारोबार नहीं किया गया. यह जानकर प्रशासनिक अधिकारी भी दंग रह गए कि लाइसेंस तो यहां से लिया गया था, लेकिन दुकान संचालक कहीं और से ही खाद के कारोबार को संचालित कर रहा था.
ऐसे में खाद के अवैध कारोबार को पकड़ने के लिए घंटों चली प्रशासन की प्लानिंग बेनतीजा रही और प्रशासनिक टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. इस मामले में एसडीएम सदर दीक्षा जैन का कहना है कि पूरे मामले की जांच की गई तो पाया गया कि लाइसेंस तो यहां से लिया गया था, लेकिन खाद का कारोबार यहां संचालित नहीं किया जा रहा था. ऐसे में पूरे मामले की रिपोर्ट बनाई जाएगी, जिसके बाद क्या कार्यवाही होगी इससे अवगत कराया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Big raid, Fertilizer Shortage, Hardoi NewsFIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 10:17 IST

[ad_2]

Source link