[ad_1]

हरदोई. हरदोई में स्वास्थ्य विभाग पर अमानवीय कृत्य का आरोप लगा है. यहां के मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले महिला अस्पताल में मरीजों, तीमारदारों से लूट का सिलसिला चल ही रहा था कि इसी बीच अब लाशों के भी लूट की घटना के शिकार होने की खबरें आने लगी हैं. आरोप है कि जिला महिला अस्पताल में एक प्रसूता को गंभीर स्थित में लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत अवस्था में महिला के करीब डेढ़ तोले के कुंडल अस्पताल कर्मचारियों ने चोरी कर लिए. इसकी शिकायत पुलिस से की गई है.
जानकारी के मुताबिक, पिहानी कोतवाली क्षेत्र के राभा गांव निवासी फिरोज ने अफसरों को दिए शिकायती पत्र में बताया कि विगत 14 मई को उसने अपनी गर्भवती पत्नी परवीन बेगम को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में भर्ती कराया था. जहां शिशु को जन्म देने के बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी. इस पर उसे जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद एंबुलेंस से वो जिला महिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परवीन को मृत घोषित कर दिया.
कुंडल पहने दाखिल हुई महिला, मौत के बाद हुए गायबआरोप है कि अस्पताल में दाखिल होने के दौरान महिला के कानों में सोने के कुंडल थे, लेकिन जब महिला मृत घोषित के बाद बाहर आई तो उसके सोने के कुंडल गायब थे. जब मृतका के पति ने कुंडल के बारे में जानकारी मांगी तो उसे कुंडल न होने की बात कहते हुए बाहर निकाल दिया गया. इस बात से खफा पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर स्वास्थ्य कर्मियों की करतूत से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
मामले की जांच शुरूइस मामले पर महिला सीएमएस डॉक्टर विनीता चतुर्वेदी और एसपी राजेश दिवेदी ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी तफ्तीश की जा रही है. यदि घटना सही पाए जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 21, 2022, 23:28 IST

[ad_2]

Source link