[ad_1]

हाइलाइट्सजेल अधीक्षक उदय प्रताप ने किया रुद्रभिषेकजेल में बंद कैदियों समेत पूरा स्टाफ रहा मौजूदहरदोई: भगवान महादेव का प्रिय महीना सावन खत्म होने की कगार पर है. आज सावन का आखिरी सोमवार है. इस दौरान देशभर में भक्त, भगवान शिव की पूजा आराधना में लीन हैं. भगवान की भक्ति का ऐसा ही अनोखा दृश्य उत्तर प्रदेश के हरदोई के जिला कारागार में देखने को भी मिला है. यहां सावन के अंतिम सोमवार पर बड़े ही धूमधाम के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ. जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र की मौजूदगी में जेल परिसर में भगवान शिव की प्रतिमा को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया, उनकी पूजा आराधना की गई. इस दौरान जेल में कैद कैदी भी शिव भक्ति में डूबे नजर आए.
आज यानी सावन के अंतिम सोमवार पर जिला कारागार में भगवान शिव का विधिवत रुद्राभिषेक किया गया. जेल में पूजा-पाठ की व्यवस्था की गई और वैदिक रीति रिवाज के साथ पण्डित जी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया. जेल अधीक्षक उदय प्रताप ने खुद हवन-पूजन किया. जेल में बन्द पुरुष और महिला बंदियों के साथ-साथ सारे स्टाफ को भगवान शिव का जल, पुष्प, फूल-मालाएं और दूध प्रसाद के रूप में दिया गया. इस मौके पर कारागार में बन्द बंदियों ने भगवान शिव की आराधना में भजन भी प्रस्तुत किए. भजन के दौरान पूरे कारागार परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया था.
रुद्राभिषेक का विशेष महत्वगौरतलब है कि सावन भगवान महादेव का प्रिय महीना माना जाता है. हिन्दू धर्म मे मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिव की भक्ति करने से भगवान प्रसन्न होते हैं. सावन के महीने में भगवान शंकर के रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है. यही वजह है कि सार्वजनिक स्थानों से लेकर लोग अपने घरों में रुद्राभिषेक करते हैं. इस महीने में लोग भगवान महादेव का रुद्राभिषेक कर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. आज सावन का आखिरी सोमवार है. यही वजह है कि शिवालयों में आज भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग भगवान महादेव की भक्ति में डूबे हुए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi, Har Har Mahadev, Hardoi Jail, Sawan somvar, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 21:22 IST

[ad_2]

Source link