[ad_1]

क़याम रज़ापीलीभीत. पूरे देश में रंगों का त्योहार होली (Holi 2022) मनाने का तरीका अलग-अलग है. कहीं फूलों से होली खेली जाती है तो कहीं लट्ठमार होली खेली जाती है, लेकिन पूरनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम शेरपुर कलां में होली खेलने की परंपरा सबसे अनूठी है. शेरपुर में होली के दिन रंग खेलने के साथ-साथ गालियां भी दी जाती हैं. यहां पहले हिन्दू मुस्लिमों को रंग लगाते हैं और फिर उनको गाली देते हैं. अच्छी बात ये है कि मुसलमान इससे नाराज नहीं होते हैं, बल्कि हंसकर होली की बधाई देते हैं.

चालीस हजार की आबादी वाले इस गांव में दो हजार के आस-पास हिंदू परिवार भी रहते हैं. जब होली आती है तो हिंदू ही नहीं मुस्लिम समुदाय के लोग होलिका की तैयारी में सहयोग से कभी पीछे नही हटते. असली नजारा तो होली के दिन दिखता है. धमाल में शामिल रंग-गुलाल से सराबोर हुरियारों की टोलियां मुस्लिम परिवार के घरों के दरवाजे पर पहुंचती है और फिर गालियां देनी शुरू कर देती है. गालियां देते हुए मुस्लिमों से फगुआ वसूलते हैं. प्यार भरी इन गालियों को सुनकर मुस्लिम समुदाय के लोग हंसते हुए फगुआ के तौर पर कुछ नकदी हुरियारों को भेंट करते हैं.

पूरनपुर तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत का रुतबा रखने वाला ये गांव नवाबों का रहा है. कस्बा पूरनपुर से सटा है ये गांव. नवाब खानदान के मरहूम शमसुल हसन खां सांसद भी रहे हैं. तनाव न हो, इसलिए होली के दिन यहां पुलिस भी तैनात रहती है. हालांकि, ऐसी स्थिति यहां आजतक नहीं बनी. खास बात यह है कि इस गांव मे कभी भी सांप्रदायिक तनाव की समस्या नहीं आती है.

ये भी पढ़ें- मथुरा में होलिका दहन पर दिखा अद्भुत नज़ारा, धधकती आग में कूद गया पंडा- Video

होली पर हिंदू समुदाय के लोग हुड़दंग करते हैं, लेकिन कोई इसका बुरा नहीं मानता. होलिका स्थल की साफ-सफाई से लेकर अन्य तैयारियों में मुस्लिमों का पूरा सहयोग रहता है. रंग वाले दिन सुबह आठ बजे से धमाल शुरू हो जाता है. हुरियारों की टोली सबसे पहले नवाब साहब की कोठी पर पहुंचती है. गेट पर खड़े होकर हुरियारे गालियां देना शुरू करते हैं. ये इस बात का संकेत होता है कि हुरियारे आ चुके हैं. अब उन्हें फगुआ देकर विदा करना है. नवाब की कोठी से फगुआ वसूलने के बाद टोली आगे बढ़ जाती है. इसी तरह से गांव के अन्य प्रभावशाली मुस्लिमों के परिवारों के घरों के दरवाजे-दरवाजे पहुंचकर गालियां देते हैं और फगुआ वसूलने का सिलसिला चलता रहता है.

इस गांव की होली आस-पास के इलाकों में चर्चा का विषय बनी रहती है. इस गांव की हिंदू-मुस्लिम एकता की लोग मिसाल देते हैं. होली पर जब धमाल निकलती है तो मुस्लिम लोग खुद उसकी अगुआई करते हैं. ढोल नगाड़े के साथ गाते बजाते, गाली देते लोग हुड़दंग करते हिंदू समाज के लोग पीछे रहते हैं. मौके पर अधिकारी भी रहते हैं, लेकिन ये दिन होली के रंग में रंगा रहता है. कोई अनहोनी नहीं होती क्योंकि यहां की प्रथा सालों से चली आ रही है.

ये भी पढ़ें- वृंदावन में लोगों ने जमकर मनाया होली का जश्न, देखें बांके बिहारी मंदिर का Video

गांव के बुजुर्गों का कहना है कि होली का ये रिवाज नवाबी दौर से ही चला आ रहा है. पीढ़ियां बदल गईं, लेकिन रिवाज कायम है. वो प्यार में गाली देते हैं, हम लोगों ने गले लगाकर होली की बधाई के साथ कुछ रुपये दे भी देते हैं. ग्राम प्रधान अंजुम बेगम के पति तकी खां कहते हैं कि हमारे गांव की होली अनोखी है. हम लोग होली पर हिंदुओं का पूरा सहयोग करते हैं. होली के त्योहार को लेकर गांव में साफ-सफाई के साथ उनकी हर तरह से मदद करते हैं.

वहीं कैफ खां कहते हैं कि हुरियारे तो त्योहार की खुशी में गालियां देते हैं, उसका बुरा क्या मानना. ये तो नवाबी दौर से परंपरा चली आ रही है, जिसे पूरा गांव निभाता है. इससे आपसी सौहार्द और मजबूत होता है. अमानत रसूल कहते हैं बरसों से चल रही इस परंपरा को मुस्लिम समाज बखूबी निभाता है. गांव में हिंदू-मुसलमान भाईचारा सद्भावना से हमेशा से रहते चले आ रहे हैं. हिंदू समाज के लोग हमारे त्योहारों में भी सहयोग करते हैं मुस्लिम समाज भी उनके त्योहारों में सहयोग करता है.

आपके शहर से (पीलीभीत)

उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर: योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, जानें क्‍या है नई तारीख?

UP Election Result: योगी ने गोरखपुर मंडल के BJP विधायकों को दी नसीहत, बोले-जनता की उम्‍मीदों पर खरा उतरना होगा

UP: शाहजहांपुर में बच्‍चों को लेकर हुई दो गुटों की झड़प में चाचा-भतीजे की मौत, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

OMG! टेलीकॉम कंपनी का सामान कबाड़ी को बेचते थे चोर, ऐसे जाता था चीन, फिर 25 लाख में होती थी ‘घर वापसी’

UP MLC Election: शिवपाल सिंह यादव को एमएलसी चुनाव में सता रहा बेईमानी का ‘डर’, BJP पर लगाया ये आरोप

Holi 2022 Special Poems: ‘जब खेली होली नंद ललन…’ होली के जश्न में घोलें ‘साहित्य का रंग’, पढ़ें ये कविताएं

सैफई में एक मंच पर जुटा समाजवादी कुनबा, मुलायम बोले- विधानसभा चुनाव की बढ़त 2024 में दिलाएगी बड़ी सफलता

Amethi: होली पर रंग लगाने के कारण दो गुटों में खूनी संघर्ष, 2 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

UP News : योगी आदित्यनाथ पहुंचे गोरखपुर चिड़ियाघर, ऐसे हर और गौरी का किया वेलकम, देखें Photos

हरदोई: आज भी ‘र’ शब्द से परहेज करते हैं यहां के लोग, जानें वजह…

Holi 2022: सैफई में एक मंच पर जुटा यादव कुनबा, अखिलेश और शिवपाल ने एक साथ मनाई होली

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Holi, Pilibhit news

[ad_2]

Source link